मध्य प्रदेश में बीजेपी की वापसी का बड़ा श्रेय लाडली बहना योजना को दिया जा रहा है। कहा जा रहा है कि शिवराज सरकार ने महिलाओं के खाते में हर महीने 1250 रुपये भेजे, वो सीधे वोट में कन्वर्ट हो गए। इसके बाद बीजेपी ने दो-तिहाई बहुमत हासिल कर ली। इसके बाद अब लाडली योजना उत्तर प्रदेश पहुंचने की तैयारी में है। जल्द ही महिलाओं के लिए नई योजना शुरू हो सकती है। इसके साथ ही यूपी सरकार किसानों को भी बड़ी सौगात देने की तैयारी कर रही है। इससे साफ हो गया है कि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव पर फोकस करना शुरू कर दिया है।
यूपी में शुरू होगी लाडली बहना की तर्ज पर नई योजना
मध्य प्रदेश की लाडली बहना की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी महिलाओं के लिए कोई योजना शुरू हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक प्रदेश में सरकार महिलाओं के लिए ऐसी ही कोई योजना ला सकती है। इसके जरिए महिलाओं के लिए संचालित मौजूदा योजनाओं के लाभ में वृद्धि भी की जा सकती है। वित्त वर्ष 2024-25 के बजट में महिला वोट को साधने के लिए इसकी घोषणा हो सकती है।महिलाओं के साथ किसानों को साधेगी यूपी सरकार
सूत्रों के अनुसार, महिलाओं के साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार किसानों को भी साधने की कोशिश करेगी। लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में किसानों को निजी नलकूपों पर मुफ्त बिजली की सौगात देकर किसानों को भी साधेगी। इससे पहले जनवरी 2022 में सीएम योगी आदित्यनाथ ने निजी नलकूप वाले किसानों के बिजली बिल में 50 फीसदी की छूट दी थी।Read More: दिग्विजय पर गिरिराज का पलटवार, बोले - EVM पर रोने के बजाय कांग्रेस जनता के बीच गिरी अपनी साख बचाए
Comments (0)