केंद्र सरकार ने पीडीएनए के तहत हिमाचल को ₹601.92 करोड़ की राहत राशि प्रदान की है
केंद्र सरकार की ओर से राहत एवं पुनर्वास के लिए PDNA के तहत हिमाचल प्रदेश को 601.92 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता मंजूर की गई है। इस सहयोग के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद अनुराग ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद किया।
'हिमाचल पीएम मोदी का दूसरा घर'
सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदा ही हिमाचल को अपना दूसरा घर माना है और हिमाचल के हितों का विशेष ध्यान रखा है। केंद्र की मोदी सरकार ने फिर एक बार संवेदनशीलता दिखाते हुए आपदा प्रभावित हिमाचल के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष के अंतर्गत देवभूमि हिमाचल को 601.92 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देने का अभिनंदनीय कार्य किया है।
सांसद अनुराग ठाकुर ने जताया आभार
प्राकृतिक आपदाओं बाढ़, बादल फटने व भूस्खलन से हुए नुकसान की भरपाई और पुनर्निर्माण के लिए केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल की यह सहायता देवभूमि के ज़ख्मों पर मरहम समान है। हिमाचल प्रदेश की इस बड़ी सहायता व सहृदयता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का हार्दिक आभार प्रकट करता हूं।
Comments (0)