Vande Bharat Express: भारत को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिलने वाली है। यह हाई-स्पीड ट्रेन दिल्ली से जयपुर तक जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक मार्च के तीसरे हफ्ते से इसकी शुरुआत हो सकती है। कुछ सूत्रों ने यह भी बताया है कि यह ट्रेन 20 मार्च से शुरू होने जा रही है।
यह दिल्ली और जयपुर के बीच चलने वाली भारतीय रेलवे नेटवर्क की 11वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express) होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कमर्शल मैनेजर ने प्रपोजल बनाकर इसे मंजूरी के लिए रेलवे बोर्ड में प्रस्तुत किया। ये सप्ताह में छह दिन के लिए संचालित होगी।
2 घंटे से भी कम हो जाएगा सफर (Vande Bharat Express)
दिल्ली से जयपुर के बीच इन ट्रेनों के चलने से यात्रा का समय दो घंटे से भी कम हो जाएगा। साथ ही लोगों को आने जाने में भी सुविधा होगी। फरवरी में मुंबई के दो अन्य रूटों के लिए 9वीं और 10वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को संचालित किया गया था।
इन रूटों पर चलाई जा रही वंदे भारत ट्रेनें
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें (Vande Bharat Express) अब भारतीय रेलवे नेटवर्क के कई मार्गों पर चलाई जा रही है। इसमें नई दिल्ली-वाराणसी, नई दिल्ली-कटरा, गांधीनगर-मुंबई, नई दिल्ली-अंब अंदौरा, नागपुर-बिलासपुर, चेन्नई-मैसूर, सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम, मुंबई -शिरडी, मुंबई-सोलापुर और हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी शामिल हैं।
वंदे भारत ट्रेनों की विशेषताएं
वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) एक इलेक्ट्रिक मल्टी-यूनिट सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन है। ये भारत की सबसे तेज ट्रेन है, जिसकी अधिकतम गति 180 किमी प्रति घंटा है। 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में इसे महज 52 सेकेंड लगते हैं। इसमें सभी कोच ऑटोमेटिक हैं, जीपीएस बेस्ड ऑडियो-विजुअल यात्री सूचना सिस्टम, 32 इंच के इंफोटेनमेंट स्क्रीन और अन्य आधुनिक सुविधाएं हैं।
IBFP पाइपलाइन की हुई शुरुआत, पीएम मोदी और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने किया उद्घाटन
Comments (0)