Exit Poll 2024: लोकसभा चुनाव 2024 का शोर खत्म हो चुका हैं। सभी उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद हो गई हैं। इसी बीच लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं। एग्जिट पोल के नतीजे पर भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि, ये पूरा चुनाव मोदी जी के काम और नाम पर केंद्रित था।
मोदी जी हर सीट पर चुनाव लड़ रहे थे
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि, मोदी जी हर सीट पर चुनाव लड़ रहे थे। उम्मीदवार के नाम पर एक ही नारा और एक ही नाम था। उन्होंने आगे कहा कि, जनता प्रत्याशी की फोटो नहीं मोदी जी की फोटो देख रही थी। भाजपा नेता ने दावा किया कि, बिहार में वो 40 की 40 सीटें जीतेंगे। वहीं इंडी एलायंस के दावे पर हुसैन ने कहा कि, 295 का उन्होंने दावा किया जो सीट जीत रहें उसमें भी वो 40 सीटें RJD को देने की बात कह रहे हैं।
लोग मोदी जी को प्यार करते हैं
भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता ने इस दौरान दावा किया है कि, लोग मोदी जी को प्यार करते हैं और जनता उम्मीदवार की फोटो नही बल्कि पीएम मोदी की फोटो तलाश रही थी। इसके अलावा शाहनवाज हुसैन ने बिहार की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि, एक वृद्ध महिला तो वापस आ गईं थी क्योंकि उन्हें मोदी जी का फोटो ईवीएम में नहीं दिखा था।
एनडीए के लिए जनता लड्डू बना रही
पत्रकारों के द्वारा इस सवाल पर की क्या एग्जिट पोल को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने लड्डू बनवाने शुरू कर दिए हैं, इस पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि, एनडीए के लिए जनता लड्डू बना रही और नरेंद्र मोदी जी एक बार फिर जीतकर हैट्रिक बनाएंगे।
Comments (0)