पहलवान और कांग्रेस नेता बजरंग पूनिया को मिली जान से मारने की धमकी पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रतिक्रिया दी हैं। सीएम ने कहा कि, मामले की जांच कराएंगे। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी, कोई भी बख्शा नहीं जाएगा।
बजरंग को विदेशी नंबर से व्हाट्स ऐप पर धमकी मिली थी
आपको बता दें कि, रविवार को कांग्रेस नेता बजरंग पूनिया को विदेशी नंबर से व्हाट्स ऐप पर धमकी मिली थी। धमकी में कहा गया था कि, बजरंग कांग्रेस छोड़ दो वरना तेरे और तेरे परिवार के लिए यह अच्छा नहीं होगा। ये हमारा आखिरी संदेश है। चुनाव से पहले हम दिखा देंगे कि हम क्या चीज हैं। जहां शिकायत करनी है कर लो, ये हमारी पहली और आखिरी चेतावनी है। वहीं धमकी मिलने के बाद पहलवान बजरंग पूनिया ने सोनीपत के बहालगढ़ थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
वहीं कांग्रेस नेता बजरंग पूनिया की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस प्रवक्ता रविंद्र ने कहा कि, बजरंग पूनिया ने सोनीपत के बहालगढ़ थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। उन्हें बाहर के नंबर से मैसेज मिला है। शिकायत पर पुलिस की कार्रवाई जारी है।
Comments (0)