पेरिस पैरालंपिक 2024 का ग्यारवां और आखिरी दिन रोमांच से भरा रहा। साथ ही इस मेगा इवेंट का यह सीजन भारत के लिए भी काफी सफल साबित हुआ। इस बार भारत ने पैरालंपिक खेलों के इतिहास का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया। 7 गोल्ड मेडल समेत कुल 29 मेडल अपने नाम किए। यह पहली बार है जब भारत ने पैरालंपिक खेलों में 7 गोल्ड मेडल जीते हैं। इससे पहले टोक्यो पैरालंपिक में भारत ने कुल 19 मेडल जीतने का रिकॉर्ड बनाया था जिसे भारतीय एथलीट्स ने इस बार तोड़ दिया है।
भारत का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा
पैरालंपिक गेम्स के पिछले दो सीजन्स में भारत का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। बता दें, पिछले दो सीजन में भारत ने कुल 48 मेडल अपने नाम किए हैं। वहीं इससे पहले 11 सीजन में भारत ने महज 12 मेडल जीते थे। यह साफ दर्शाता है कि भारतीय एथलीट्स के प्रदर्शन में बीते दो सालों में काफी सुधार हुआ है। ऐसा ही चलता रहा तो जल्द ही भारत मेडल टैली के पहले पायदान पर होगा।
एक्स पर पोस्ट के जरिए बधाई दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी एथलीट्स को एक्स पर पोस्ट के जरिए बधाई दी है। पीएम मोदी ने पोस्ट में लिखा, "पैरालिंपिक 2024 विशेष और ऐतिहासिक रहा है। भारत इस बात से बेहद खुश है कि हमारे बेहतरीन पैरा-एथलीटों ने 29 पदक जीते हैं, जो खेलों में भारत के पदार्पण के बाद से अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। यह उपलब्धि हमारे एथलीटों के अटूट समर्पण और अदम्य भावना के कारण है। उनके खेल प्रदर्शनों ने हमें कई यादगार पल दिए हैं और कई उभरते एथलीटों को प्रेरित किया है।"
84 एथलीट्स ने 22 गेम्स में हिस्सा लिया था
पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत की ओर से कुल 84 एथलीट्स ने 22 गेम्स में हिस्सा लिया था। इससे पहले टोक्यो पैरालंपिक गेम्स में 54 भारतीय खिलाड़ी गए थे। इन एथलीट्स के जज्बे और मेहनत की बदौलत भारत की झोली में 29 मेडल आए। जोकि पैरालंपिक के इतिहास में भारत का सबसे बेस्ट था। आइए जानते हैं उन एथलीट्स को जिन्होंने मेडल जीत भारत का गौरव बढ़ाया।
Comments (0)