लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल सबके सामने आ गए हैं। इस बार आए सभी एग्जिट पोलों में बीजेपी की शानदार वापसी दिख रही है। कुछ ने तो एनडीए की चार सौ सीटें आने का अनुमान भी लगाया है। एग्जिट पोल आने के बाद राजनीतिक दलों के कई दिग्गज नेताओं की प्रतिक्रिया भी आ रही है। इसी बीच कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि, 4 जून की शाम शहजादे भी साधना करने जाएंगे... गुफा की तलाश जारी है।
आचार्य प्रमोद कृष्णम का कहना है कि, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं के दिल में एक ज्वालामुखी जल रही है, जो चार जून के बाद फट जाएगा।
Comments (0)