3 दिसंबर 2023 को 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं। राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश में बीजेपी की बंपर जीत हुआ। वहीं तेलंगाना में कांग्रेस ने अपना परचम लहराया इसके साथ ही मिजोरम में पहली बार चुनाव लड़ रही पार्टी ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट ने जीत हासिल की। हालांकि, इन विधानसभा चुनाव के नतीजों में सबसे बड़ा झटका अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को लगा है। अब बीजेपी ने भी AAP की खिंचाई की है।
आप की 3 राज्यों में 0 सीटें
भारतीय जनता पार्टी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्टर शेयर कर के आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है। बीजेपी ने शेयर किए गए पोस्टर में बताया है कि, आम आदमी पार्टी ने 3 राज्यों में विधानसभा चुनाव में कुल 215 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े किए थे। हालांकि, इनमें से एक भी प्रत्याशी चुनाव नहीं जीत पाया। आपको बता दें कि, बीजेपी की तरफ से किया गया जारी पोस्टर में कहा गया है कि, 215 में से 202 सीटों पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई है।
बीजेपी ने साधा केजरीवाल पर निशाना
भारतीय जनता पार्टी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्टर में आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीएम बनने के सपने पर भी कटाक्ष किया है। बीजेपी ने आंकड़े शेयर करते हुए इशारा किया है कि, चुनाव में इतना खराब प्रदर्शन कर के भी केजरीवाल का सपना पीएम बनने का है। भगवा पार्टी ने आगे यह भी कहा है कि, ये हैं इंडी गठबंधन के कर्णधार।
Comments (0)