राजस्थान के ईएसआई में पंजीकृत कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। विधानसभा चुनाव से पहले सीएम अशोक गहलोत ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि अब ईएसआई में पंजीकृत कर्मचारियों को भी मुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ मिलेगा, इस संबंध में प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है।
दरअसल, वर्तमान में मुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत लगभग 1.44 करोड़ परिवारों को 25 लाख रूपए तक का स्वास्थ्य बीमा कवरेज निःशुल्क उपलब्ध करवाया जा रहा है। सीएम ने अब योजना के तहत लाभान्वितों का दायरा बढ़ाते हुए कर्मचारी राज्य बीमा योजना (ईएसआई) के अन्तर्गत पंजीकृत बीमित कर्मचारियों एवं उनके आश्रित परिजनों को भी ईएसआई श्रेणी के तहत मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में शामिल करने की मंजूरी दी है।सीएम की इस स्वीकृति से वर्तमान में ESI के तहत पंजीकृत 13.36 लाख कर्मचारी एवं उनके 38.39 लाख परिजनों सहित कुल 51.85 लाख लोग मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख रूपए तक का निःशुल्क इलाज करा सकेंगे।
राजस्थान के ईएसआई में पंजीकृत कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। विधानसभा चुनाव से पहले सीएम अशोक गहलोत ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि अब ईएसआई में पंजीकृत कर्मचारियों को भी मुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ मिलेगा, इस संबंध में प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है।
Comments (0)