भारतीय रेलवे के इतिहास में 17 जनवरी 2026 एक अहम दिन बनने जा रहा है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का उद्घाटन करेंगे।यह अत्याधुनिक हाई-स्पीड स्लीपर ट्रेन पश्चिम बंगाल के हावड़ा जंक्शन से कामाख्या (गुवाहाटी) के बीच संचालित की जाएगी। ट्रेन का औपचारिक शुभारंभ मालदा टाउन से किया जाएगा। यात्रियों के लिए यह सेवा सप्ताह में छह दिन उपलब्ध रहेगी।
गुवाहाटी से कोलकाता के बीच चलेगी
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि कोलकाता और गुवाहाटी के बीच पहली वंदे भारत स्लीपर 17 जनवरी से चलेगी। इसका उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन में करेंगे। यह ट्रेन 6 दिन कामाख्या और हावड़ा जंक्शन के बीच चलेगी।
एक साथ 6 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के साथ-साथ भारतीय रेलवे यात्रियों को 6 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात भी देने जा रहा है। ये नई ट्रेनें 17 और 18 जनवरी से अलग-अलग रूटों पर संचालन शुरू करेंगी।नई सेवाओं में बेंगलुरु से अलीपुरद्वार, बालुरघाट और राधिकापुर जैसे प्रमुख गंतव्य शामिल हैं। इसके अलावा न्यू जलपाईगुड़ी से नागरकोइल और तिरुचिरापल्ली के बीच भी नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाएगा।इन नई ट्रेनों के शुरू होने से लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधा, आधुनिक कोच और तेज़ कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा।
Comments (0)