आज से रेलवे ने अपनी दरों में बदलाव करते हुए प्रति किलोमीटर 2 पैसे के हिसाब से किराया बढ़ा दिया है।
आज से रेलवे ने अपनी दरों में बदलाव करते हुए प्रति किलोमीटर 2 पैसे के हिसाब से किराया बढ़ा दिया है। इसके परिणामस्वरूप, 215 किलोमीटर से अधिक की यात्रा करने वाले यात्रियों को बढ़े हुए किराए पर ही टिकट मिलेगा।अगर आप 1000 किलोमीटर की दूरी के लिए टिकट बुक कर रहे हैं, तो आपको अब 20 रुपए अतिरिक्त देना होगा। वहीं, जो यात्री 26 दिसंबर से पहले टिकट बुक कर चुके हैं, उन्हें कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना पड़ेगा और उनके टिकट पर रिवाइज्ड किराया भी नहीं दिखेगा।रेलवे ने बताया कि आज या उसके बाद टीटीई से यात्रा के दौरान ट्रेन या स्टेशन पर टिकट बनवाने पर भी बढ़ा हुआ किराया लागू होगा।
छोटे रूट और मंथली पास में कोई बदलाव नहीं
215 किलोमीटर से कम दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों और मंथली सीजन टिकट (MST) होल्डर्स के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है। रेलवे का अनुमान है कि इस बदलाव से उसे सालाना लगभग 600 करोड़ रुपए की अतिरिक्त आमदनी होगी।
छोटे रूट और लोकल यात्रियों को राहत
रेलवे ने छोटे रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को राहत दी है। 215 किलोमीटर से कम दूरी की यात्राएं पहले की तरह ही सस्ती बनी रहेंगी।इसके अलावा, रोजाना सफर करने वाले यात्रियों के लिए भी राहत की खबर है। सब-अर्बन (उपनगरीय) ट्रेनों और मंथली सीजन टिकट की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसका सीधा मतलब यह है कि मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई जैसे शहरों में लोकल ट्रेनों से सफर करने वाले लाखों यात्रियों पर कोई अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा।
Comments (0)