दुनिया भर के सोना प्रेमी परेशान है। हर रोज सोने की कीमत एक नई ऊंचाई पर चढ़ कर बंद हो रही है।
दुनिया भर के सोना प्रेमी परेशान है। हर रोज सोने की कीमत एक नई ऊंचाई पर चढ़ कर बंद हो रही है। कल ही अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना 50.87 डॉलर प्रति औंस चढ़ कर 4,530.42 डॉलर की सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। आखिर सोना इतना महंगा क्यों हो रहा है और लोग इस महंगे सोने का क्या तोड़ निकाल रहे हैं?
बाजार में सरपट भाग रहा है सोना
इस समय दुनिया भर के बाजारों में सोना सरपट भाग रहा है। भारत में भी सोने की कीमतों में तेजी का सिलसिला कायम है। कल यानी शुक्रवार, 26 दिसंबर 2025 को दिल्ली के बाजारों में 24 कैरेट मतलब कि 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत में फिर बढ़ोतरी हुई। यह 1,500 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 1,42,300 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स सहित) के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।
साल भर में 80% महंगा
इस साल गेहूं चावल की कीमत भले ही दूनी के करीब नहीं हुई हो, लेकिन सोने की कीमत में ऐसा कमाल हो गया है। पिछले साल के अंतिम दिन मतलब कि 31 दिसंबर, 2024 को दिल्ली बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 78,950 रुपये प्रति 10 ग्राम था। 26 दिसंबर को यह बढ़ कर 1,42,300 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स सहित) के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। मतलब कि एक साल से कम अवधि में ही यह 63,350 रुपये यानी 80.24 फीसदी महंगा हो चुका है।
लोगों ने निकाला यह तोड
सोने के बेकाबू होने के बावजूद शादी-ब्याह से लेकर छठी-मुंडन सबमें सोना तो खरीदा ही जाएगा। पहले लोगों ने भारी ज्वैलरी के बजाय हल्के ज्वलैरी पर शिफ्ट हुए। लेकिन सोने की कीमत में तो कोई ठहराव आया नहीं। इसलिए लोगों ने दूसरा विकल्प निकाल लिया। वर्ल्ड गोल्ड कौंसिल इंडिया के सीईओ का कहना है कि अब लोग 22 कैरेट सोने के जेवर खरीदने के बजाय कम कैरेट वाले गहने पर शिफ्ट हो रहे हैं।
Comments (0)