पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी सरकार की नीतियों ने समाज के पीछे छूटे लोगों को केंद्र में रखा।
पीएम मोदी ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर लखनऊ में बने 'राष्ट्र प्रेरणा स्थल' का उद्घाटन किया। आपको बता दें कि, 65 एकड़ के विशाल क्षेत्र में फैले राष्ट्र प्रेरणा स्थल में वाजपेयी के साथ ही डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की भव्य कांस्य प्रतिमा लगाई गई हैं। प्रेरणा स्थल को आधुनिक बताते हुए पीएम मोदी ने प्रदेशवासियों और लखनऊ वासियों को बधाई दी।
करोड़ों भारतीयों ने गरीबी को परास्त किया
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि बीते दशक में करोड़ों भारतीयों ने गरीबी को परास्त किया है, गरीबी को हराया है। यह तभी संभव हुआ, क्योंकि भाजपा सरकार ने जो पीछे छूट गया था, उसे प्राथमिकता दी, जो अंतिम पंक्ति में था उसे प्राथमिकता दी।
बीजेपी सरकार ने हर वर्ग का विकास किया
उन्होंने आगे अपने संबोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने पीछे की पंक्ति में खड़े लोगों को प्राथमिकता के साथ आगे लाने का काम किया है। जो बैंक खाता कुछ लोगों तक की सीमित थे, बीमा भी कुछ लोगों तक ही सीमित था, लेकिन भाजपा सरकार ने बीमा ज्योति योजना लाकर अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को भी लाभ दिलाने का काम किया, आज इस स्कीम से 25 करोड़ से ज्यादा गरीब जुड़े हैं।
Comments (0)