यूपी में शीतलहर के चलते शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला। कड़ाके की ठंड के कारण कक्षा 10वीं तक के सभी स्कूल बंद, छात्रों को 3 दिन की राहत।
यूपी में ठंड का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते दो दिनों से शीतलहर का प्रकोप देखने को मिल रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने छात्रों को राहत देते हुए बड़ा फैसला लिया है। शिक्षा विभाग ने शनिवार को कक्षा 10वीं तक के सभी स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।
कड़ाके की ठंड को देखते हुए छुट्टी
नए शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार गुरु गोविंद सिंह जयंती के अवसर पर 27 दिसंबर को पहले से ही अवकाश घोषित था। वहीं, कड़ाके की ठंड को देखते हुए योगी सरकार ने 28 दिसंबर (शनिवार) को भी छुट्टी घोषित कर दी है। इसके बाद रविवार होने से छात्रों को लगातार तीन दिनों का अवकाश मिलेगा।
शीतलहर और कोहरे के चलते लखनऊ के स्कूलों में बदलाव
गौरतलब है कि लखनऊ में जिला प्रशासन पहले ही स्कूलों में छुट्टियों को लेकर आदेश जारी कर चुका था। राजधानी में प्री-प्राइमरी और नर्सरी कक्षाओं को 24 दिसंबर से 27 दिसंबर तक बंद रखा गया था। इसके अलावा कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों के समय में बदलाव किया गया था, जिनकी कक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित करने के निर्देश दिए गए थे। डीएम के आदेश में कहा गया था कि शीतलहर और घने कोहरे को देखते हुए सभी बोर्डों के प्री-प्राइमरी और नर्सरी स्तर की कक्षाएं 24 दिसंबर से 27 दिसंबर तक स्थगित रहेंगी।
Comments (0)