गायित कुछ है, हाल कुछ है, लेबल कुछ है, माल कुछ है....पीएम मोदी ने विपक्ष की एकता पर ली चुटकी
पीएम नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पोर्ट ब्लेयर के वीर सावरकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया।


Rishita Tomar
Created AT: 18 जुलाई 2023
8484
0

पीएम नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पोर्ट ब्लेयर के वीर सावरकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष की बेंगलुरु में चल रही बैठक पर जमकर हमला बोला। पीएम ने कहा कि, एक चेहरे पर, कई चेहरे लगा लेते हैं लोग। ये लोग अपनी दुकान पर जातिवाद का जहर बेचते हैं और असीमित भ्रष्टाचार करते हैं। आजकल ये लोग बेंगलुरु में जुटे हैं और कट्टर भ्रष्टाचारी सम्मेलन कर रहे हैं।
एक चेहरे पर, कई चेहरे लगा लेते हैं लोग: पीएम
पीएम मोदी ने एयरपोर्ट का उद्घाटन के दौरान विपक्ष की एकता पर सवाल उठाते हुए कहा कि, “एक चेहरे पर, कई चेहरे लगा लेते हैं लोग। ये लोग अपनी दुकान पर जातिवाद का जहर बेचते हैं और असीमित भ्रष्टाचार करते हैं।” पीएम ने कहा कि, “आजकल ये लोग बेंगलुरु में जुटे हैं और कट्टर भ्रष्टाचारी सम्मेलन कर रहे हैं। इन लोगों को एक फ्रेम में देखकर देश की जनता कह रही है कि ये तो कट्टर भ्रष्टाचारी सम्मेलन हो रहा है। कहीं बाढ़ घोटाला होता है, किसी का अपहरण होता है तो कुनबे के सारे लोग चुप हो जाते हैं।”पश्चिम बंगाल हिंसा का पीएम ने किया जिक्र
पश्चिम बंगाल में हाल ही में पंचायत चुनाव संपन्न हुए है। जिसमें भारी हिंसा देखने को मिली थी। पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि, “पश्चिम बंगाल में हुए पंचायत चुनाव में सरेआम हिंसा हुई, लगातार खून-खराबा हो रहा है, इस पर भी इन सबकी (विपक्ष) बोलती बंद है। इनका प्रोडक्ट है 20 लाख करोड़ रुपये के घोटाले की गारंटी।”24 के लिए 26 होने वाले राजनीतिक दल: पीएम
पीएम ने विपक्ष की बैठक पर तंज कसते हुए कहा कि, “गायित कुछ है, हाल कुछ है, लेबल कुछ है, माल कुछ है, 24 के लिए 26 होने वाले राजनीतिक दलों पर ये बिल्कुल सटीक बैठता है। इनके लिए देश के गरीबों के बच्चों का विकास नहीं बल्कि अपने बच्चों और भाई-भतीजों का विकास मायने रखता है। इनकी एक ही विचारधारा और एजेंडा है, अपना परिवार बचाओ, परिवार के लिए भ्रष्टाचार बढ़ाओ। ये जो जमात इकट्ठी हुई है, उनके कुनबे में बड़े से बड़े घोटालों पर, अपराधों पर इनकी जुबान बंद हो जाती है।”गायित कुछ है, हाल कुछ है, लेबल कुछ है, माल कुछ है...
— BJP (@BJP4India) July 18, 2023
24 के लिए 26 होने वाले राजनीतिक दलों पर ये बिल्कुल सटीक बैठता है।
- पीएम @narendramodi
पूरा वीडियो देखें: https://t.co/OgUlsbH9Gn pic.twitter.com/ExUCn0uJrI
ये भी पढ़ें
CG NEWS : विधानसभा सत्र के पहले दिन युवाओं ने किया नग्न प्रदर्शन, हुए गिरफ्तार