लाल जोड़े में मतदान करने पहुंची महिला,दीप्ति शर्मा ने कहा - मैं शिक्षा, रोजगार और विकास के लिए वोट कर रही हूं
12 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 88 लोकसभा सीटों पर शुक्रवार को मतदान हो रहा है, दूसरे चरण के इस मतदान के लिए कुल 1202 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।


Durgesh Vishwakarma
Created AT: 26 अप्रैल 2024
7629
0

लोकसभा चुनाव की जंग में आज 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रही है। सुबह 11 बजे तक कुल 25.1 प्रतिशत मतदान हुआ है। बता दें कि, छत्तीसगढ़ में 11 बजे तक 35.47 प्रतिशत मतदान हुआ है, तो वहीं, बिहार में 21.4 फीसदी, जम्मू-कश्मीर में 25.6 प्रतिशत और मध्य प्रदेश में 28.8% वोटिंग हुई है. इस दौरान 15.88 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इनमें 8.08 करोड़ पुरुष, 7.8 करोड़ महिला और 5,929 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं।
11 बजे तक मथुरा में- 23.19 प्रतिशत वोटिंग हुई है
वहीं उत्तर प्रदेश में दूसरा चरण में आज 11 बजे तक अमरोहा में 28 % से अधिक मतदान हो चुका है। वहीं बाकी सीटों पर 22 प्रतिशत से ऊपर मतदान की खबर है। इसके अतिरिक्त मेरठ में 25.67 प्रतिशत, बागपत – 21.72 प्रतिशत, गाजियाबाद में 23.19 प्रतिशत, गौतमबुद्धनगर- 24.48 प्रतिशत, बुलंदशहर में- 23.43 प्रतिशत, अलीगढ़ में- 24.35, मथुरा में- 23.19 प्रतिशत वोटिंग हुई है।मैं शिक्षा रोजगार और विकास के लिए वोट कर रही हूं
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में यूपी के 8 सीटों पर मतदान जारी है। मतदान को लेकर मतदाताओं काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। बुलंदशहर में मतदान का क्रेज इस कदर है कि विदाई से पहले दुल्हन ने अपना मतदान देने पहुंची। दअरसल बुलंदशहर के कस्बा पहासू के मुकर्रम इंटर कॉलेज में बूथ संख्या 295 पर लाल जोड़े में अपनी विदाई होने से पहले दीप्ति शर्मा मतदान केंद्र पहुंची। अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद पति के साथ चली गई। दीप्ति शर्मा कस्बा पहासू से आज औरंगाबाद अपनी ससुराल जाने से पहले मतदान किया। दीप्ति शर्मा ने कहा कि, मैं शिक्षा रोजगार और विकास के लिए वोट कर रही हूं।ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम