पाकिस्तान से युद्ध की आशंका के बीच अलर्ट मोड में ऑर्डनेंस फैक्ट्रिया
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद, गोला-बारूद कंपनी मुनिशन्स इंडिया लिमिटेड ने अपनी सभी बारह ऑर्डनेंस फैक्ट्रियों में कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। कर्मचारियों को अलर्ट पर रखा गया है।


Sanjay Purohit
Created AT: 04 मई 2025
19
0

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान में खींचतान के बीच गोला-बारूद बनाने वाली कंपनी मुनिशन्स इंडिया लिमिटेड (MIL) ने एक बड़ा फैसला लिया है। MIL ने अपनी सभी 12 ऑर्डनेंस फैक्ट्रियों में कर्मचारियों की लंबी छुट्टियों को रद्द कर दिया है। सूत्रों से पता चला है कि अब कर्मचारी दो महीने तक दो दिन से ज्यादा छुट्टी नहीं ले पाएंगे। हालांकि, कंपनी के बड़े अधिकारियों का कहना है कि छुट्टियों को रद्द करने का फैसला 22 अप्रैल के बाद बढ़े तनाव से जुड़ा हुआ नहीं है। ऑर्डनेंस फैक्ट्री चंद्रपुर और जबलपुर के अधिकारियों का कहना है कि अप्रैल में उत्पादन लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया था। इसलिए, उत्पादन को बढ़ाने के लिए यह फैसला लिया गया है। चंद्रपुर के अधिकारियों ने बताया कि उनके पास विदेशों से भी बहुत सारे ऑर्डर हैं, जिन्हें पूरा करना है।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम