


इस वर्ष अयोध्या का दीपोत्सव पहले से भी अधिक भव्य और अद्भुत होने जा रहा है। राम की पैड़ी पर 26 लाख से अधिक दीयों की जगमगाहट, सरयू तट पर रंगीन आतिशबाजी, आकर्षक लेजर शो और शानदार एरियल ड्रोन प्रस्तुति देखने के लिए उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने श्रद्धालुओं के लिए विशेष यात्रा पैकेज की घोषणा की है।
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री डॉ. जयवीर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा तैयार यह एकदिवसीय अयोध्या दीपोत्सव टूर पैकेज श्रद्धालुओं को न केवल दीपोत्सव की भव्यता का साक्षी बनाएगा, बल्कि उन्हें अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत से भी रूबरू कराएगा। उन्होंने बताया कि इस दीपोत्सव पर राम की नगरी एक बार फिर दिव्य आलोक से जगमगाएगी। सरयू तट पर दीपों की अविरल श्रृंखला, आसमान में आतिशबाजी और ड्रोन शो का संगम श्रद्धालुओं के लिए अविस्मरणीय अनुभव साबित होगा।