'ब्रह्मा' परियोजना से 5000 लोगों को मिलेगा रोजगार, CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ऐलान किया है कि ओबेदुल्लागंज में बनने वाली रेल कोच निर्माण इकाई मेक इन इंडिया के तहत होगी। 60 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में इस कारखाने का विकास होगा। सीएम ने बताया कि इस कारखाने से 5000 लोगों को रोजगार मिलेगा।


Sanjay Purohit
Created AT: 9 hours ago
31
0

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घोषणा की कि ओबेदुल्लागंज में बनने वाली 'ब्रह्मा' रेल कोच निर्माण इकाई पूरी तरह से 'मेक इन इंडिया' और 'आत्मनिर्भर भारत' ढांचे के तहत संचालित होगी, जिसमें विदेशी निर्भरता कम करने के लिए अधिकांश तकनीक और सामग्री घरेलू स्तर पर ही प्राप्त की जाएगी।
5000 से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार
बीईएमएल लिमिटेड, भोपाल जिले की सीमा के पास रायसेन के ओबेदुल्लागंज में 60 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में 1,800 करोड़ रुपये की लागत से ब्रह्मा परियोजना का निर्माण करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना से भोपाल, रायसेन, सीहोर, विदिशा और मंडीदीप औद्योगिक क्षेत्र को लाभ होगा, जिससे स्थानीय तकनीकी संस्थानों के इंजीनियरिंग स्नातकों सहित 5,000 से अधिक लोगों के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होगा।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम