


मध्य प्रदेश में टर्फ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिविटी होने से कई जिलों में तेज बारिश का दौर चल रहा है। हरदा, नर्मदापुरम और बैतूल में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया एक्टिव होने से 13 अगस्त से फिर प्रदेश में तेज बारिश का दौर शुरू होगा। इससे पहले भी प्रदेश के कई जिले तरबतर होंगे।
कई जिलों में बारिश का दौर
प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर बना रहा। भोपाल में दोपहर बाद बादल छा गए और हल्की बारिश हुई। दमोह में 9 घंटे में साढ़े तीन इंच पानी गिर गया। मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा ने बताया कि अगले 5 दिन तक कई जिलों में भारी बारिश होगी। 13-14 अगस्त से बारिश की एक्टिविटी तेज होगी। यानी, अगस्त के दूसरे पखवाड़े में प्रदेश में भारी बारिश का दौर बना रहेगा।
प्रदेश में अब तक 28.8 इंच बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अब तक 28.8 इंच बारिश हो चुकी है, जो कुल बारिश का 78 प्रतिशत है। जून-जुलाई में स्ट्रॉन्ग सिस्टम की वजह से अब तक 34 प्रतिशत बारिश ज्यादा हो चुकी है। इसमें भी पूर्वी हिस्सा जैसे- जबलपुर, रीवा, सागर और शहडोल संभाग ठीक है। इंदौर और उज्जैन संभाग की स्थिति ठीक नहीं है। इंदौर संभाग के 8 में से 5 जिले ऐसे हैं, जहां 13 इंच से कम पानी गिरा है। सिर्फ अलीराजपुर और झाबुआ में ही 20 इंच से ज्यादा पानी गिरा है। दूसरी ओर, ग्वालियर में सबसे ज्यादा 35 इंच बारिश हो चुकी है।