


दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और झारखंड एटीएस ने एक संयुक्त अभियान में ISIS से जुड़े एक बड़े आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई के तहत दिल्ली और झारखंड समेत देश के अलग-अलग हिस्सों से अब तक 8 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि यह आतंकी मॉड्यूल पूरे देश में बड़े हमलों की साजिश रच रहा था।
कैसे हुआ पर्दाफाश?
दिल्ली पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर उन्होंने मुंबई के रहने वाले आफताब नाम के एक संदिग्ध आतंकी को दिल्ली से गिरफ्तार किया। पुलिस केमुताबिक आफताब इस आतंकी मॉड्यूल का एक महत्वपूर्ण सदस्य है और वह दिल्ली में किसी बड़े हमले की योजना बना रहा था। उसके पास से कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल उपकरण भी बरामद हुए हैं।
इसी ऑपरेशन के तहत झारखंड एटीएस और दिल्ली पुलिस की एक टीम ने रांची के लोअर बाजार स्थित एक लॉज में छापेमारी की। वहां से असहर उर्फ दानिश नाम के एक औरसंदिग्ध को हिरासत में लिया गया। जांच में सामने आया है कि दानिश का संपर्क दिल्ली में पकड़े गए आतंकी आफताब से था।