


MP के भिंड जिले में एक दिलचस्प मामला सामने आया है। नौधा ग्राम पंचायत में स्वतंत्रता दिवस पर झंडावंदन हुआ था। इस दौरान वह मौजूद लोगों में लड्डू का वितरण किया गया। सभी को एक-एक लड्डू दी जा रही थी। वहीं, एक शख्स ने दो लड्डू की मांग की। लड्डू नहीं मिलने से वह नाराज हो गया और सीएम हेल्पलाइन में शिकायत कर दी है।
लड्डू नहीं मिलने पर सीएम से शिकायत
जानकारी के अनुसार, 15 अगस्त को नौधा पंचायत भवन में ध्वजारोहण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के बाद ग्रामीणों को परंपरा के अनुसार लड्डू वितरित किए गए। इसी दौरान कमलेश कुशवाहा नामक ग्रामीण ने दो लड्डू की मांग की। पंचायत कर्मचारी ने उन्हें एक लड्डू दिया, जिस पर कमलेश नाराज हो गए और सीधे सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करा दी।
सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना
यह मामला अब गांव और आसपास के क्षेत्रों में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग कह रहे हैं कि छोटी-छोटी बातों पर भी अब सीधे सीएम हेल्पलाइन का सहारा लिया जा रहा है। कुल मिलाकर, स्वतंत्रता दिवस जैसे गंभीर और सम्मानित अवसर पर लड्डू की संख्या को लेकर शुरू हुआ यह विवाद अब पूरे क्षेत्र में चर्चा का केंद्र बन गया है। पंचायत और ग्रामीणों के बीच इस छोटे से मामले को लेकर हो रही खींचतान से यह जरूर साबित होता है कि अब लोग अपनी हर समस्या के समाधान के लिए सीएम हेल्पलाइन को सीधा मंच मान रहे हैं।