


मध्य प्रदेश में स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव होने की वजह से लगातार तेज बारिश का दौर चल रहा है। बुधवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश दर्ज की गई सबसे ज्यादा रतलाम में करीब 3 इंच और दमोह में ढाई इंच बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा बैतूल, भोपाल, गुना, नर्मदापुरम, खरगोन, पचमढ़ी,रायसेन, रतलाम,शिवपुरी, छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, नरसिंहपुर, सागर, सतना,सीधी, टीकमगढ़, उमरिया और मलाजखंड में बारिश दर्ज की गई। नर्मदापुरम में तवा डैम के 13 में से 5 गेट 5-5 फीट तक खोले गए हैं। इनसे 43,010 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। प्रदेश में अगले चार दिन ऐसा ही मौसम रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, मानसून टर्फ, डिप्रेशन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम की एक्टिविटी होने से कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो रही है।
अब तक 32 इंच बारिश
मध्य प्रदेश में इस सीजन में अब तक औसत 32 इंच बारिश हो चुकी है। अब तक 26.1 इंच पानी गिरना था। इस हिसाब से 5.9 इंच पानी ज्यादा गिर चुका है। प्रदेश की सामान्य बारिश औसत 37 इंच है। यानी, अब तक 86 प्रतिशत पानी गिर चुका है।