


केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे को मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वह 1957 में स्थापित एमपीसीए के सबसे कम उम्र के अध्यक्ष बने और इस पद पर आसीन होने वाले सिंधिया परिवार की तीसरी पीढ़ी के हैं। इस पर कांग्रेस की प्रदेश इकाई ने बुधवार को भाजपा पर तीखा हमला बोला है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा है कि एमपीसीए के अध्यक्ष पद पर महानआर्यमन सिंधिया की ताजपोशी ने एक बार फिर भाजपा के दोहरे चरित्र और वंशवाद की राजनीति को उजागर कर दिया है।
बीजेपी पर उठाए सवाल
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे पूछा, 'क्या मध्य प्रदेश के हज़ारों क्रिकेट खिलाड़ी, अनुभवी खेल प्रेमी और संगठन से जुड़े लोग इस पद के योग्य नहीं थे? क्या क्रिकेट संघ अब खेल प्रतिभाओं का मंच बन गए हैं या नेताओं और उनके वंशजों की जागीर? भाजपा ने प्रदेश के क्रिकेट प्रेमियों और खिलाड़ियों की अनदेखी करके भाई-भतीजावाद की परंपरा को क्यों आगे बढ़ाया?'