


इंदौर जिले में पिछले 24 घंटे से जोरदार बारिश का दौर जारी है। सबसे ज्यादा असर देपालपुर क्षेत्र में देखने को मिला, जहां सवा सात इंच (190 मिमी) से अधिक बारिश दर्ज की गई। लगातार बारिश के चलते यशवंत सागर डैम का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया, जिस कारण प्रशासन ने डैम के 6 गेट खोल दिए हैं। शहर के कई हिस्सों में स्कूल-कॉलेजों में पानी भर गया है और जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है।
24 घंटे में देपालपुर में सबसे ज्यादा बारिश
इंदौर में बीते 24 घंटे (गुरुवार सुबह 8:30 बजे तक) में 5 इंच से ज्यादा वर्षा दर्ज की गई, जबकि देपालपुर में 7.2 इंच (करीब 190 मिमी) पानी गिरा। यह आंकड़ा इस वर्ष की सबसे बड़ी एक-दिन की बारिश में से एक है और कुल सीजनल वर्षा पिछले साल के आंकड़ों के करीब पहुंच गई है।
यशवंत सागर डैम के छह गेट खोले गए
लगातार हो रही तेज बारिश की वजह से यशवंत सागर जलाशय का जलस्तर 19 फीट तक पहुंच गया है। सुबह पहले 3 गेट खोले गए, लेकिन जलस्तर बढ़ने के बाद 3 और गेट खोलने पड़े। डैम से निकले पानी के चलते निचले इलाकों को अलर्ट पर रखा गया है।
तेज बारिश के कारण देपालपुर में ऊषापुरा के पास एक पेड़ गिरने से देपालपुर-इंदौर मुख्य मार्ग बाधित हो गया, जिससे लंबा जाम लग गया है। देपालपुर के सरकारी छात्रावास में पानी घुसने से हॉस्टल परिसर पूरी तरह जलमग्न हो गया है।