अब बिना OTP के नहीं मिलेगा टिकट, रेलवे बदलने जा रहा है नियम
भारतीय रेलवे जल्द ही टिकटिंग सिस्टम में बड़ा बदलाव करने वाला है. अब तत्काल टिकट लेना पहले जैसा आसान नहीं रहेगा, क्योंकि रेलवे एक नया नियम लागू करने जा रहा है जिसमें बिना OTP के टिकट मिलना लगभग असंभव होगा.
Img Banner
profile
Sanjay Purohit
Created AT: 50 minutes ago
55
0
...

भारतीय रेलवे टिकटिंग सिस्टम को और सुरक्षित और पारदर्शी बनाने के लिए लगातार बदलाव कर रहा है. अब रेलवे तत्काल टिकट बुकिंग में एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है, जो यात्रियों के लिए नई प्रक्रिया तो लाएगा ही, साथ ही टिकटों की कालाबाजारी पर भी लगाम लगाएगा. आने वाले दिनों में काउंटर से मिलने वाले तत्काल टिकट केवल ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद ही जारी किए जाएंगे. यानी बिना ओटीपी के टिकट मिलना लगभग नामुमकिन हो जाएगा.

क्यों शुरू किया जा रहा है OTP – बेस्ड तत्काल सिस्टम?

तत्काल टिकटों की सबसे बड़ी समस्या हमेशा यही रही कि इनका दुरुपयोग होता था. कई बार फर्जी नंबर, एजेंटों की मिलीभगत और गलत तरीके से बुकिंग की शिकायतें सामने आती थीं. रेलवे का मानना है कि OTP-बेस्ड सिस्टम इस तरह के दुरुपयोग को बहुत हद तक रोक देगा और असली यात्रियों को ही टिकट मिल सकेगा. इससे टिकट बुकिंग में पारदर्शिता और भरोसा दोनों बढ़ेंगे.

ऑनलाइन टिकटिंग में पहले ही हो चुका है बदलाव

रेलवे ने पहले इस मॉडल को ऑनलाइन टिकटिंग में आजमाया है. जुलाई 2025 में ऑनलाइन तत्काल टिकटों के लिए आधार-बेस्ड ऑथेंटिकेशन शुरू किया गया था. इसके बाद अक्टूबर 2025 में सभी जनरल रिजर्वेशन के लिए ऑनलाइन OTP वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया गया. इन दोनों बदलावों को यात्रियों ने आसानी से अपनाया और रेलवे को टिकट प्रक्रिया में ज्यादा पारदर्शिता मिली है.

अब काउंटर टिकटों में भी आएगा OTP का नियम

17 नवंबर 2025 से रेलवे ने OTP-बेस्ड तत्काल टिकट बुकिंग का काउंटर पर पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है. शुरुआत कुछ ट्रेनों से हुई और धीरेधीरे इसे बढ़ाकर 52 ट्रेनों तक लागू किया जा चुका है. इस सिस्टम के अनुसार, जब कोई यात्री काउंटर पर तत्काल टिकट बुक कराता है, तो उसे बुकिंग फॉर्म में दिए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाता है. यह ओटीपी काउंटर पर बताने के बाद ही टिकट कन्फर्म होता है. अगर ओटीपी सही नहीं है या मोबाइल नंबर गलत है, तो टिकट जारी नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

National

See all →
Sanjay Purohit
ईसाई बनने वालों को अनुसूचित जाति से जुड़ी सुविधाएं बंद हों- इलाहाबाद हाई कोर्ट
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने धर्मांतरण को लेकर अहम फैसला सुनाया है. हाई कोर्ट ने कल अपने एक फैसले में धर्मांतरण के बाद अनुसूचित जाति का दर्जा बनाए रखने को संविधान के साथ धोखाधड़ी के समान करार दिया. साथ ही कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को निर्देश दिया कि वह यह ध्यान रखे कि दूसरे धर्म में जाने वाले लोग अनुसूचित जाति से जुड़े फायदे न ले सकें.
19 views • 34 minutes ago
Richa Gupta
साइक्लोन ‘दितवाह’ का असर: तमिलनाडु में भारी बारिश, कई जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद
साइक्लोन ‘दितवाह’ के कारण तमिलनाडु में झमाझम बारिश और तेज हवाओं का असर जारी। कई जिलों में स्कूल और कॉलेज बंद, मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया।
46 views • 36 minutes ago
Sanjay Purohit
अब बिना OTP के नहीं मिलेगा टिकट, रेलवे बदलने जा रहा है नियम
भारतीय रेलवे जल्द ही टिकटिंग सिस्टम में बड़ा बदलाव करने वाला है. अब तत्काल टिकट लेना पहले जैसा आसान नहीं रहेगा, क्योंकि रेलवे एक नया नियम लागू करने जा रहा है जिसमें बिना OTP के टिकट मिलना लगभग असंभव होगा.
55 views • 50 minutes ago
Ramakant Shukla
प्रधानमंत्री कार्यालय का बदल गया नाम, 'सेवा तीर्थ' के नाम से जाना जाएगा PMO
केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) का नाम बदलकर ‘सेवा तीर्थ’ कर दिया है। देश भर के राजभवन का नाम अब लोक भवन होगा। इसके अलावा केंद्रीय सचिवालय को कर्तव्य भवन के नाम से जाना जाएगा।
51 views • 18 hours ago
Sanjay Purohit
सावधान हो जाए यह लोग, इनका PAN कार्ड 1 जनवरी से हो जाएगा बेकार
अगर आपने अभी तक अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक नहीं किया है तो आपको यह काम जल्द से जल्द पूरा कर लेना चाहिए। केंद्र सरकार ने आधार और पैन को लिंक करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2025 तय की है।
48 views • 22 hours ago
Richa Gupta
तमिलनाडु में भारी बारिश: चेन्नई सहित 4 जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, IMD ने जारी किया अलर्ट
तमिलनाडु में साइक्लोन दितवाह के असर से लगातार हो रही भारी बारिश के बाद चेन्नई, कांचीपुरम, तिरुवल्लूर और चेंगलपट्टू जिलों में स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित की गई। IMD ने डीप डिप्रेशन के कारण अगले 12 घंटों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
177 views • 23 hours ago
Sanjay Purohit
क्या 'संचार साथी' एप से डाटा हो सकता है लीक? केंद्रीय मंत्री सिंधिया का बयान
केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाल ही में संचार साथी' ऐप को लेकर फैल रही गलतफहमियों को स्पष्ट किया है। उन्होंने कहा कि यह ऐप किसी भी तरह की जासूसी नहीं करता और न ही उपयोगकर्ताओं की कॉल्स मॉनिटर करता है।
96 views • 23 hours ago
Sanjay Purohit
CSE रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा: सात साल से जहरीली है दिल्ली-NCR की सर्द हवा
दिल्ली-एनसीआर की हवा हर साल सर्दियों में जहरीली हो जाती है। इस साल भी हालात अलग नहीं हैं। पिछले सात वर्षों (2019-2025) के आंकड़े साफ बताते हैं कि सर्दियों में पीएम 2.5 का स्तर लगातार खतरनाक बना है।
86 views • 23 hours ago
Sanjay Purohit
GPS स्पूफिंग क्या है? इसको लेकर टेंशन में क्यों है सरकार
जीपीएस स्पूफिंग एक तरह का साइबर हमला है। यह ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम को इस तरह से धोखा देता है कि वह विमानों को गलत लोकेशन, स्पीड दिखाए। कुछ लोग इसे जैमिंग समझते हैं लेकिन यह उससे काफी अलग होता है, जैमिंग में जीपीएस सैटेलाइट जिस स्पेक्ट्रम पर काम करते हैं, उसे जाम कर दिया जाता है।
47 views • 2025-12-02
Sanjay Purohit
वक्फ रजिस्ट्रेशन की डेट नहीं बढ़ी, समय सीमा बढ़ाने का हक ट्रिब्यूनल के पास- सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने UMEED पोर्टल पर वक्फ संपत्तियों का विवरण अपलोड करने की समय-सीमा बढ़ाने का आदेश देने से इनकार कर दिया। सोमवार को अदालत ने कहा कि यूनिफाइड वक्फ मैनेजमेंट, एम्पावरमेंट, एफिशिएंसी एंड डेवलपमेंट ऐक्ट की धारा 3B के अनुसार, उपयुक्त मामलों में समय बढ़ाने का अधिकार वक्फ ट्रिब्यूनलों को दिया गया है।
103 views • 2025-12-02
...