


सिर्फ मोबाइल में नहीं, बल्कि अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में भी इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। खासकर वो लोग जो ऑफिस या वर्क फ्रॉम होम के दौरान WhatsApp Web या Desktop App का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें अब सावधान रहने की जरूरत है।
सरकार की चेतावनी: हो सकता है बड़ा साइबर अटैक
भारत सरकार की साइबर सिक्योरिटी एजेंसी CERT-In (Computer Emergency Response Team) ने WhatsApp के Windows डेस्कटॉप वर्जन में एक गंभीर सुरक्षा खामी की जानकारी दी है। इस खामी का फायदा उठाकर हैकर्स आपके सिस्टम को कंट्रोल कर सकते हैं और आपका पर्सनल डेटा चोरी हो सकता है।
कहां है दिक्कत? कौन से वर्जन हैं प्रभावित?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, WhatsApp Web के 2.2450.6 से पहले के वर्जन में यह खतरा है। अगर आपका ऐप पुराना है, तो यह खामी आपकी सुरक्षा के लिए खतरा बन सकती है।
हमला कैसे होता है?
सरल भाषा में समझें तो हैकर्स एक खतरनाक फाइल को इस तरह भेज सकते हैं कि वह एक सामान्य फोटो या डॉक्यूमेंट जैसी लगे। लेकिन जैसे ही आप उस फाइल को अपने लैपटॉप या कंप्यूटर पर खोलते हैं, उसमें छुपा गलत कोड एक्टिव हो जाता है और हैकर को आपके सिस्टम तक पहुंच मिल सकती है।
एक छोटी सी लापरवाही पड़ सकती है भारी
बिना सोचे-समझे अटैचमेंट ओपन करना आपके पूरे सिस्टम को खतरे में डाल सकता है। इसलिए हमेशा सतर्क रहें, ऐप को अपडेट रखें और अपने डेटा की सुरक्षा को प्राथमिकता दें।