ऑस्ट्रेलिया में 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया बैन, पीएम अल्बनीज बोले—अब मिलेगा असली ‘बचपन’
ऑस्ट्रेलिया ने 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बैन लगा दिया है। प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज का कहना है कि यह कदम बच्चों को ‘असली बचपन’ लौटाने और डिजिटल खतरों से बचाने के लिए लिया गया है।
Img Banner
profile
Richa Gupta
Created AT: 21 hours ago
78
0
...

प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया का 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर दुनिया का पहला बैन यह सुनिश्चित करेगा कि बच्चों को उनका बचपन मिले। पीएम अल्बनीज ने आज मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के राज्यों और स्थानीय नेताओं को सोशल मीडिया बैन पर उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया, जो बुधवार से लागू होगा। उन्होंने यह भी माना कि इस सुधार के लिए शॉर्ट टर्म में कुछ एडजस्टमेंट की जरूरत होगी।


उन्होंने कहा, “यह वह सांस्कृतिक बदलाव है जिसकी ऑस्ट्रेलिया को माता-पिता को ज्यादा मानसिक शांति देने और यह सुनिश्चित करने के लिए जरूरत है कि ऑस्ट्रेलियाई बच्चों का बचपन सुरक्षित रहे।”


दरअसल पिछले साल, नवंबर 2024 में फेडरल पार्लियामेंट में पास हुए कानूनों के तहत, कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को 16 साल से कम उम्र के बच्चों को अकाउंट बनाने से रोकने के लिए ‘उचित कदम’ उठाने होंगे। सरकार का कहना है कि इससे सोशल मीडिया के नेगेटिव असर को कम किया जा सकेगा। यह युवाओं को स्क्रीन पर ज्यादा समय बिताने के लिए बढ़ावा देते हैं। साथ ही ऐसा कंटेंट भी दिखाते हैं जो उनकी हेल्थ और विकास को नुकसान पहुंचा सकता है।


वहीं 2025 की शुरुआत में सरकार द्वारा करवाए गए एक अध्ययन में पाया गया कि 10-15 साल के 96 प्रतिशत बच्चे सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते थे, और उनमें से 10 में से सात हानिकारक कंटेंट के संपर्क में आए थे। इसमें महिलाओं के प्रति नफरत और हिंसक सामग्री के साथ-साथ खाने की बीमारियों और आत्महत्या को बढ़ावा देने वाला कंटेंट भी शामिल था।


अब तक 10 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को बैन लागू करने का निर्देश दिया गया है, जिसमें फेसबुक, इंस्टाग्राम, स्नैपचैट, थ्रेड्स, टिकटॉक, ट्विच, एक्स, यूट्यूब, किक और रेडिट शामिल हैं। जरूरत पड़ने पर अधिकारी इस लिस्ट को अपडेट कर सकते हैं।


सिन्हुआ न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया भर के स्कूलों में छात्रों को दिखाए जाने वाले एक वीडियो मैसेज में, अल्बनीज ने कहा कि सरकार ने उन बच्चों का समर्थन करने के लिए यह बदलाव किया है जो एल्गोरिदम, सोशल मीडिया फीड और उनके दबाव के साथ बड़े हुए हैं।


इन कानूनों के तहत बैन का उल्लंघन करने पर न तो बच्चों और न ही उनके माता-पिता को सजा दी जाएगी, इसे लागू करने की पूरी जिम्मेदारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर होगी। जो प्लेटफॉर्म गंभीर या बार-बार उल्लंघन करेंगे, उन पर 49.5 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग 32.8 मिलियन डॉलर) तक का जुर्माना लगाया जाएगा। हालांकि, सरकार ने स्वीकार किया है कि उम्र की पुष्टि करने वाली टेक्नोलॉजी को सभी नाबालिग अकाउंट की पहचान करने में कुछ समय लगेगा।


ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

International

See all →
Sanjay Purohit
ट्रंप ने भारत से आयात होने वाले चावल पर सख्ती के दिए संकेत
अमेरिका द्वारा भारी-भरकम टैरिफ लगाए जाने के चलते भारत और अमेरिका के रिश्तों और व्यापारिक संबंधों में पहले से ही खटास है। अब ट्रंप ने और टैरिफ लगाने के संकेत दिए हैं। दरअसल ट्रंप ने आरोप लगाया है कि भारत, अमेरिका में अपना चावल खपा रहा है। इसे रोकने के लिए ट्रंप ने टैरिफ लगाने का समर्थन किया है।
94 views • 20 hours ago
Sanjay Purohit
अंटार्कटिका का ओजोन छिद्र 2.1 करोड़ वर्ग किलोमीटर पर सिमटा, वैज्ञानिकों ने बताया सुधार का मजबूत संकेत
अंटार्कटिका के ऊपर बना साल 2025 का ओजोन छिद्र एक दिसंबर को बंद हो गया, जो 2019 के बाद सबसे जल्दी खत्म होने वाली घटना है। इस वर्ष छिद्र न केवल आकार में छोटा रहा बल्कि इसकी गहराई भी कम दर्ज हुई, जिससे ओजोन परत के धीरे-धीरे मजबूत होने की वैज्ञानिक उम्मीदों को ठोस आधार मिला है।
89 views • 20 hours ago
Sanjay Purohit
चीन जाने वाले भारतीय सावधान! विदेश मंत्रालय ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी
भारत ने अपने नागरिकों को परामर्श दिया कि वे चीन की यात्रा करते समय या किसी अन्य गंतव्य पर जाने के लिए वहां से गुजरते समय उचित सावधानी बरतें।
108 views • 21 hours ago
Richa Gupta
ऑस्ट्रेलिया में 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया बैन, पीएम अल्बनीज बोले—अब मिलेगा असली ‘बचपन’
ऑस्ट्रेलिया ने 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बैन लगा दिया है। प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज का कहना है कि यह कदम बच्चों को ‘असली बचपन’ लौटाने और डिजिटल खतरों से बचाने के लिए लिया गया है।
78 views • 21 hours ago
Sanjay Purohit
ट्रंप का दावाः जेलेंस्की को रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने में कोई रूचि नहीं
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने दावा किया कि जेलेंस्की रूस–यूक्रेन युद्ध खत्म करने वाले अमेरिकी शांति प्रस्ताव पर हस्ताक्षर के लिए तैयार नहीं हैं।
98 views • 2025-12-08
Sanjay Purohit
ट्रम्प की धमाकेदार सुरक्षा रणनीति ने हिलाई दुनियाः चीन पर सीधा वार!
अमेरिका में ट्रम्प प्रशासन ने इस सप्ताह अपनी नई राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति जारी की, जिसमें “America First” को अमेरिकी विदेश नीति और रक्षा नीति का मुख्य आधार बनाया गया है। ट्रम्प की इस नई राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति से दुनिया हिल जाएगी।
67 views • 2025-12-07
Sanjay Purohit
पुतिन के बाद भारत दौरे पर आ रही अमेरिकी टीम
अमेरिका की राजनीतिक मामलों की अवर सचिव एलिसन हूकर 7 से 11 दिसंबर तक भारत दौरे पर रहेंगी। इस दौरान वे नई दिल्ली और बेंगलुरु में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी, आर्थिक संबंधों और उभरती तकनीकों पर चर्चा करेंगी।
62 views • 2025-12-07
Sanjay Purohit
नेशनल गार्ड की तैनाती को लेकर घिरे राष्ट्रपति ट्रंप, संघीय अदालत ने उठाए सवाल
कैलिफोर्निया में नेशनल गार्ड्स की तैनाती को लेकर ट्रंप घिर गए हैं। एक संघीय जज ने इसे लेकर राष्ट्रपति ट्रंप की आलोचना की और नेशनल गार्ड्स की तैनाती को अवैध करार दिया।
115 views • 2025-12-06
Sanjay Purohit
मोदी-पुतिन की मुलाकात ने दिया ट्रंप और शी को कड़ा संदेश, नहीं चलेगी कोई मनमानी
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत की दो दिवसीय यात्रा कर वापस लौट गए हैं। शुक्रवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ साझा बयान दिया। दोनों देशों के कई ट्रेड डील हुई हैं। दोनों देशों के नेताओं के बीच कई कारोबारी मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
117 views • 2025-12-06
Sanjay Purohit
तुर्की में किस मकसद से एक साथ आई अमेरिका, अजरबैजान और पाकिस्तान की सेना?
तुर्की के इजमीर में पाकिस्तान, अमेरिका, अजरबैजान और तुर्की की सेना ने एक साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास किया है. इसमें अजरबैजानी नौसेना, तुर्की सेना, अमेरिकी सुरक्षा इकाइयां और पाकिस्तान वायु सेना के गश्ती विमान शामिल हुए. अब इसी के बाद अजरबैजान, पाकिस्तान, तुर्की तीनों मुस्लिम देश और अमेरिका के आखिर एक साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास करने पर सवाल खड़े हो गए हैं.
72 views • 2025-12-05
...