


राजधानी भोपाल में आज शिक्षक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी सड़कों पर उतर आएंगे। लगभग डेढ़ लाख अभ्यर्थियों ने दी गई परीक्षा के परिणाम को जारी करने की मांग को लेकर वे प्रदर्शन करेंगे। यहां भोपाल के चिनार पार्क में बड़ी संख्या में शिक्षक अभ्यर्थी एकत्रित हो रहे हैं। कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) कार्यालय के बाहर होने वाले इस प्रदर्शन का मुख्य मुद्दा मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा 2025 का परिणाम है। यह परीक्षा अप्रैल 2025 में हुई थी, लेकिन आज तक, यानी चार महीने बाद भी परिणाम घोषित नहीं किया गया है। अभ्यर्थी बेहद नाराज हैं और सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
बता दें कि यह भर्ती दिसंबर 2022 में जारी विज्ञापन के तहत निकाली गई थी। कुल 10 हजार के करीब पदों पर भर्ती के लिए डेढ़ लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया और परीक्षा दी। पात्रता परीक्षा अप्रैल 2023 में हुई, जबकि मुख्य चयन परीक्षा अप्रैल 2025 में। माननीय न्यायालय ने 28 अगस्त 2025 को लगे स्थगन को हटा दिया था, लेकिन उसके बाद भी ईएसबी ने कोई कदम नहीं उठाया। अभ्यर्थी मानसिक तनाव में हैं और चेतावनी दे रहे हैं कि अगर परिणाम नहीं जारी हुआ, तो आंदोलन और उग्र होगा।