


उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली क्षेत्र में शुक्रवार आधी रात बादल फटने की घटना ने भारी तबाही मचा दी। इस प्राकृतिक आपदा से थराली कस्बा, आसपास के गांव और बाजार पूरी तरह प्रभावित हो गए हैं। भारी बारिश और मलबे के कारण कई घर, दुकानें और सड़कों को गंभीर नुकसान पहुंचा है। प्रशासन और एसडीआरएफ की बचाव टीमें राहत कार्य में जुटी हुई हैं।
सबसे अधिक नुकसान थराली बाजार, कोटदीप और तहसील परिसर में हुआ है। तहसील परिसर, एसडीएम आवास समेत कई घरों में मलबा घुस गया है। तहसील परिसर में खड़ी कई गाड़ियां मलबे में दब गईं। कस्बे की सड़कों पर इतना मलबा जमा हो गया कि वे तालाब जैसी हालत में नजर आने लगीं।
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मची हुई है और लोग अपने घरों से बाहर आ गए हैं। पुलिस और प्रशासन की टीमों ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। चेपड़ों बाजार में मलबे के कारण कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। साथ ही एक व्यक्ति के लापता होने की खबर भी है, जिससे स्थानीय लोगों में चिंता बढ़ गई है।