


छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) ने वर्ष 2026 में आयोजित होने वाली परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है। जारी कार्यक्रम के अनुसार, अप्रैल से दिसंबर 2026 तक कुल 31 परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। यानी हर महीने औसतन तीन या उससे अधिक परीक्षाएं होंगी। इनमें फार्मासिस्ट ग्रेड-2, लैब असिस्टेंट, परिवहन आरक्षक, फायरमैन, प्रयोगशाला परिचारक, सहायक ग्रेड-3, राज्य पात्रता परीक्षा (SET) जैसी महत्वपूर्ण भर्तियां शामिल हैं।
जानिए पूरी परीक्षा शेड्यूल
12 अप्रैल: फार्मासिस्ट ग्रेड-2 भर्ती परीक्षा
19 अप्रैल: परिवहन आरक्षक परीक्षा
28 जून: हाईकोर्ट डाटा एंट्री ऑपरेटर परीक्षा
12 जुलाई: पुलिस विभाग में सहायक उप निरीक्षक परीक्षा
19 जुलाई: फायरमैन भर्ती परीक्षा
26 जुलाई: प्रयोगशाला परिचारक परीक्षा
20 सितंबर: लैब असिस्टेंट परीक्षा
4 अक्टूबर: राज्य पात्रता परीक्षा (SET)
इसके अलावा 7 मई से 21 जून के बीच विभिन्न प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें PPT, Pre MSc, PET, MSc Nursing, PPH.T, Post Basic Nursing, Pre B.Ed, Pre D.El.Ed जैसी परीक्षाएं शामिल हैं।
यह दूसरी बार है जब व्यापम ने पूरे वर्ष की भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर पहले से जारी किया है। इससे पहले 2025 का कैलेंडर प्रकाशित किया गया था।