दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के साथ दुग्ध-उत्पादों की बेहतर मार्केटिंग जरूरी-CM डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश में दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के साथ दुग्ध उत्पादों की बेहतर ब्राडिंग, गोवंश की समुचित देखभाल, वेटनरी क्षेत्र में आवश्यक प्रशिक्षण और उन्नत अधोसंरचना स्थापित करने में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड की विशेषज्ञता का हरसंभव लाभ लिया जाए। वर्ष 2030 तक प्रदेश के 26 हजार गांवों तक डेयरी नैटवर्क का विस्तार सुनिश्चित किया जाना है। इससे 52 लाख किलोग्राम दुग्ध संकलन होगा।
Img Banner
profile
Ramakant Shukla
Created AT: 5 hours ago
70
0
...


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश में दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के साथ दुग्ध उत्पादों की बेहतर ब्राडिंग, गोवंश की समुचित देखभाल, वेटनरी क्षेत्र में आवश्यक प्रशिक्षण और उन्नत अधोसंरचना स्थापित करने में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड की विशेषज्ञता का हरसंभव लाभ लिया जाए। वर्ष 2030 तक प्रदेश के 26 हजार गांवों तक डेयरी नैटवर्क का विस्तार सुनिश्चित किया जाना है। इससे 52 लाख किलोग्राम दुग्ध संकलन होगा। बढ़े हुए दुग्ध संकलन का समुचित उपयोग सुनिश्चित करने के लिए आधुनिकतम दुग्ध प्रसंस्करण अवसंरचना विकसित की जाए। प्रदेश में निर्मित होने वाले दुग्ध उत्पादों की राष्ट्रीय स्तर पर ब्राडिंग सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार को राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड और प्रदेश के दुग्ध संघों की गतिविधियों के संबंध में मंत्रालय में हुई बैठक को संबोधित कर रहे थे।


सभी विश्वविद्यालयों में वैटनरी के कोर्स किए जाएं संचालित


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि वैटनरी कॉउंसिल ऑफ इंडिया के सहयोग से प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में वैटनरी के कोर्स संचालित किए जाएं। उन्होंने नगरीय‍निकायों की बड़ी गो-शालाओं के उन्नयन और प्रबंधन में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड से सहयोग लेने की आवश्यकता भी बताई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश के सभी दुग्ध संघों में एक समान उत्पाद निर्माण सुनिश्चित करने के लिए स्टेण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर अपनाना आवश्यक है। दुग्ध उत्पादकों को दुध-मूल्य के नियमित और समय पर भुगतान की व्यवस्था की नियमित मॉनीटरिंग हो। जिन क्षेत्रों में दुग्ध संघ की पहुंच सीमित है, वहां निजी दुग्ध व्यवसायियों को अद्यतन तकनीक का आवश्यक प्रशिक्षण उपलब्ध कराकर दुग्ध व्यवसाय को प्रोत्साहित और सशक्त किया जाए। प्रदेश के दुग्ध संघ, मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन और मध्यप्रदेश कृषि उद्योग निगम में बेहतर समन्वय सुनिश्चित हो।


सभी दुग्ध संघ अपने सदस्यों की बेहतरी के लिए कर रहे हैं नवाचार


बैठक में जानकारी दी गई कि सम्पूर्ण डेयरी चैन का डिजिटाइजेशन करने के लिए दुग्ध संघों में प्रक्रिया आरंभ की गई है। दुग्ध संकलन के लिए इंदौर दुग्ध संघ द्वारा मोबाइल एप का उपयोग आरंभ किया गया है, जिससे दुग्ध उत्पादकों को उनके द्वारा प्रदाय किए गए दूध की मात्रा, गुणवत्ता और मूल्य की जानकारी तत्काल प्राप्त होती है। भोपाल दुग्ध संघ द्वारा शहरी उपभोक्ताओं को दूध की गुणवत्ता की जांच की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 'दूध का दूध-पानी का पानी' अभियान आरंभ किया गया है। भोपाल दुग्ध संघ ने 'सांची भात योजना' भी आरंभ की है, जिसमें सहकारी समितियों के सदस्यों की बेटियों के विवाह के अवसर पर दुग्ध संघ की ओर से 11 हजार रूपए और वस्त्र, भात के रूप में प्रदान किए जाएंगे। उज्जैन दुग्ध संघ द्वारा पशुधन स्वास्थ्य में सुधार के लिए विशेष अनुदान उपलब्ध कराया जा रहा है।



ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Madhya Pradesh

See all →
Sanjay Purohit
अर्चना को था किसी से प्यार; घरवाले बना रहे थे शादी का दबाव, पुलिस से छिपाया ये सच
13 दिन से लापता अर्चना तिवारी के नेपाल बॉर्डर के पास मिलने के बाद मामले बड़े खुलासे हुए हैं। पता चला है कि वह इंदौर के किसी युवक से प्यार करती है। उसके परिजनों को उसके काठमांडू जाने की जानकारी थी।
9 views • 4 minutes ago
Sanjay Purohit
भस्म आरती में जटाधारी स्वरूप में नजर आए बाबा महाकाल, सुबह चार बजे पट खुले
श्री महाकालेश्वर मंदिर में भाद्रपद माह कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि पर बुधवार को सुबह 4 बजे भस्म आरती संपन्न हुई। वीरभद्र जी से आज्ञा लेकर मंदिर के पट खुलते ही पंडे-पुजारियों ने गर्भगृह में स्थापित सभी भगवान की प्रतिमाओं का पूजन किया। इसके बाद भगवान महाकाल का जलाभिषेक दूध, दही, घी, शक्कर, पंचामृत और फलों के रस से किया गया।
39 views • 40 minutes ago
Sanjay Purohit
MP में स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव, 23 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट
23 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। वहीं, भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर में हल्की बारिश होने के आसार है। प्रदेश में अगले चार दिन ऐसा ही मौसम रहेगा। मानसून टर्फ, डिप्रेशन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम की एक्टिविटी होने से कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो रही है।
36 views • 47 minutes ago
Sanjay Purohit
अर्चना केस में बड़ा खुलासा: आरक्षक के कमरे से मिला आपत्तिजनक सामान
इंदौर से कटनी जा रही नर्मदा एक्सप्रेस के एसी कोच से अचानक गायब हुई छात्रा अर्चना तिवारी को पुलिस ने आखिरकार 12 दिन बाद यूपी से खोज निकाला। उसे लखीमपुर खीरी ज़िले में नेपाल सीमा के करीब से बरामद किया गया है।
55 views • 1 hour ago
Sanjay Purohit
प्रदेश में 1.65 लाख अमीर गरीबों का डकार रहे राशन, आयकर विभाग की रिपोर्ट में खुलासा
खाद्य विभाग ने e-kyc के दौरान गरीबों का हक मार रहे अमीरों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। पीडीएस सिस्टम में राशन वितरण व्यवस्था में बड़ी खामी सामने आई है। प्रदेशभर में राशन लेने वाले 12 हजार 640 आयकरदाताओं को नोटिस भी भेजे जा चुके हैं।
45 views • 1 hour ago
Sanjay Purohit
सोने की तरह अब चांदी की भी हॉलमार्किंग, जानें क्या है हॉलमार्क, इससे आपको क्या फायदे?
सोने के बाद अब चांदी खरीदने वालों को भी हॉलमार्क का लाभ मिलने वाला है। एक सितंबर से देश भर के साथ ही चांदी के गहनों और बर्तनों पर सरकार हॉलमार्क लागू करने जा रही है, हालांकि प्रारंभ में इसे स्वैच्छिक तौर पर लागू किया जा रहा है।
43 views • 1 hour ago
Sanjay Purohit
MP में जैक्सन ग्रुप करेगा 8000 करोड़ का निवेश, सोलर प्रोजेक्ट्स होंगे स्थापित, 4 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
अडानी, रिलायंस, आयशर, मदरसन जैसे बड़े नामों के बाद अब जैक्सन ग्रुप ने भी उज्जैन संभाग में दस्तक दे दी है। जैक्सन ग्रुप उज्जैन जिले के मक्सी क्षेत्र अंतर्गत बरंडवा में 8 हजार करोड़ से अधिक का निवेश करने जा रहा है।
43 views • 1 hour ago
Sanjay Purohit
काठमांडू घूमने गई थी अर्चना तिवारी, इंदौर का एक लड़का भी साथ था, मिसिंग मिस्ट्री में आया नया मोड़
कटनी निवासी अर्चना तिवारी को जीआरपी भोपाल ले आई है। शुरुआती तफ्तीश के अनुसार, अर्चना इंदौर के एक लड़के के साथ काठमांडू घूमने गई थी। पुलिस ने युवक को भी हिरासत में लिया है। कुछ देर इस मिसिंग मिस्ट्री से पुलिस पर्दा उठाने वाली है।
17 views • 1 hour ago
Richa Gupta
पितृपक्ष के लिए भोपाल से गया के बीच दौड़ेगी स्पेशल ट्रेन, रेलवे ने की विशेष व्यवस्था
पितृपक्ष के अवसर पर मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने विशेष ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। यह ट्रेन भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से बिहार के गया के बीच चलेगी।
65 views • 4 hours ago
Ramakant Shukla
मध्यप्रदेश के साढ़े सात लाख शासकीय सेवकों को केंद्र सरकार के अनुरूप मिलेंगी छुट्टियां
अब मध्यप्रदेश के लगभग 7.5 लाख शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों को केंद्र सरकार के समान अवकाश सुविधा प्राप्त होगी। इसके लिए राज्य सरकार ने 48 साल पुराने मध्यप्रदेश सिविल सेवा (अवकाश) नियम-1977 में संशोधन करते हुए नए नियम 2025 को मंजूरी दी है। यह निर्णय मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रालय में हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया।
78 views • 4 hours ago
...