CM डॉ. मोहन यादव का एक्शन: हर दवा की होगी जांच, सिरप निर्माता कंपनी का लाइसेंस रद्द
मध्यप्रदेश में दवाओं को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सख्त निर्देश दिए हैं। अब हर दवा की जांच होगी। दवाइयों के हर बैच की जांच होगी।


Richa Gupta
Created AT: 5 hours ago
59
0

मध्यप्रदेश में दवाओं को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सख्त निर्देश दिए हैं। अब हर दवा की जांच होगी। दवाइयों के हर बैच की जांच होगी। अभी रैंडमाइजेशन जांच होती है। अब हर बैच की गुणवत्ता सुनिश्चित होने के बाद ही दवाएं दी जा सकेंगी। सरकारी अस्पतालों में दवा वितरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग का नियम है। अमानक मिलने पर पिछले तीन साल में 44 दवाइयों पर प्रतिबंध लग चुका है।
सीरप बनाने वाली कंपनी का लाइसेंस रद्द
मप्र की मुहिम पर जहरीला सीरप बनाने वाली कंपनी का लाइसेंस रद्द कर दिया है। मप्र ने एफआईआर दर्ज कर श्रीसन फार्मा के मालिक को गिरफतार किया है एमपी पुलिस की एसआईटी टीम ने 9 अक्टूबर को रंगनाथन को तमिलनाडु से गिरफ्तार किया है। तमिलनाडू के कांचीपुरम की श्री सन फार्मास्यूटिकल का मैन्युफैक्चरिंग का लाइसेंस रदद कर दिया है। फैक्टरी को बंद करने का भी आदेश दिए गए है।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम