


मध्यप्रदेश से मानसून पूरी तरह से विदा हो चुका है लेकिन प्रदेश के कई क्षेत्रों में अब भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, आज यानि मंगलवार को कहीं भी बारिश का अलर्ट नहीं है, लेकिन 15 और 16 अक्टूबर को प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में गरज-चमक के साथ पानी गिर सकता है। वहीं हवा का रुख बदलने से प्रदेश में राते ठंडी हो गई है। भोपाल, इंदौर समेत कई शहरों में रात का तापमान 15-17 डिग्री तक पहुंच गया है।
15 और 16 अक्टूबर को यहां बरसेगा पानी
मौसम विभाग के मुताबिर, 15 अक्टूबर को एमपी के खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी और अनूपपुर जिले में हल्की बारिश का अलर्ट है। वहीं 16 अक्टूबर को प्रदेश के अलीराजपुर, बड़वानी, धार, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, डिंडौरी और बालाघाट में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं मध्यप्रदेश के बाकी जिले में बारिश का अलर्ट नहीं है। यहां तेज धूप खिलेगी।