CM डॉ. मोहन यादव ने जल जीवन मिशन के 6 साल पूरे होने पर दी बधाई
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जल जीवन मिशन की 6वीं वर्षगांठ पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं और जल संरक्षण में जनभागीदारी का आह्वान किया।


Richa Gupta
Created AT: 15 अगस्त 2025
68
0

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जल जीवन मिशन के सफलतम 6 वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश के प्रत्येक घर में स्वच्छ जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रारंभ किए गए जल जीवन मिशन में अब तक 15.68 करोड़ से अधिक ग्रामीण घरों में नल से शुद्धजल उपलब्ध करवाया जा चुका है। यह महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
मिशन कार्यों में मध्यप्रदेश भी आगे है। प्रदेश के 78 लाख से अधिक घरों तक नल कनेक्शन पहुंचाए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यह पहल ग्रामीण भारत के सशक्तिकरण का प्रतीक बनी है।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम