


मध्यप्रदेश में एक बार फिर मूसलधार बारिश का सिलसिला तेज़ हो गया है। राज्य के कई जिलों में जहां झमाझम बारिश हो रही है, वहीं कुछ क्षेत्रों में हल्की फुहारें मौसम को सुहाना बना रही हैं। इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राज्य के दो जिलों बैतूल और बुरहानपुर के लिए अति भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया है।
इन 13 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के जिन जिलों में भारी वर्षा की संभावना जताई है, वे हैं:
नर्मदापुरम, हरदा, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, देवास, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट और पांढुर्णा।
यहाँ अगले 24 से 48 घंटों में तेज बारिश के साथ तेज हवाएं और बिजली चमकने की भी आशंका है।
बिजली गिरने का अलर्ट इन जिलों में
राज्य के अनेक जिलों में बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी भी दी गई है। इनमें शामिल हैं:
भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर।
इंदौर, भोपाल और नर्मदापुरम संभाग में दो दिन तक भारी बारिश के आसार
मौसम विभाग ने पहले ही इंदौर, भोपाल और नर्मदापुरम संभाग में लगातार दो दिनों तक भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया था। इन संभागों के ज़िलों में फिलहाल बरसात का दौर जारी है।
इंदौर में रुक-रुककर हो रही बारिश से मौसम सुहावना हो गया है और ठंडक घुल गई है। सावन के दौरान यहां बहुत कम बारिश हुई थी, जिससे लोगों में निराशा थी। लेकिन अब एक बार फिर बारिश लौट आई है और लोगों की उम्मीदें जागी हैं।