मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सख्ती का असर साफ दिख रहा है। मुख्यमंत्री की फटकार के महज कुछ घंटे बाद ही भोपाल के पुलिस कमिश्नर हरीनारायणचारी मिश्र देर रात अचानक हरकत में आ गए। वे बिना किसी पूर्व सूचना के खुद गाड़ी लेकर निकल पड़े और एक-एक कर टीटी नगर, हबीबगंज और शाहपुरा थाने पहुँच गए।
थानों में तैनात पुलिसकर्मी और अधिकारी उस वक्त हक्के-बक्के रह गए जब रात के समय कमिश्नर साहब अचानक दरवाजे पर खड़े दिखे। सूत्र बता रहे हैं कि CM की मीटिंग में पुलिस व्यवस्था पर तल्ख टिप्पणी के बाद यह ताबड़तोड़ निरीक्षण हुआ है। अब देखना ये है कि यह सख्ती सिर्फ एक रात की है या भोपाल पुलिस की कार्यशैली में स्थायी बदलाव आने वाला है।
बता दें कि इससे पहले रायसेन में मासूम बच्ची से रेप के बाद पुलिस प्रशासन की ढिलाई पर सीएम ने अफसरों को जमकर फटकार लगाई थी। यही नहीं बल्कि रायसेन एसपी को भी तत्काल प्रभाव से हटा दिया था। ऐसे में सीएम के एक्शन कर पुलिस महकमे में साफतौर पर देखने को मिल रहा है।