


दंतेवाड़ा जिले के गुमलनार क्षेत्र के पास इंद्रावती नदी में एक नाव पलटने की घटना सामने आई है। इस हादसे में नाव में सवार 5 ग्रामीणों में से 1 व्यक्ति नदी में बह गया, जबकि बाकी 4 लोगों ने तैरकर अपनी जान बचा ली।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पहुंची, लेकिन लापता ग्रामीण का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।
मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को गिरसापारा गांव के कुछ ग्रामीण बाजार के लिए नाव के जरिए तुमनार बाजार गए थे। बाजार से सामान खरीदने के बाद वे वापस अपने गांव लौट रहे थे। लौटते समय इंद्रावती नदी में बारिश के कारण पानी का बहाव तेज और जलस्तर काफी अधिक था।
जब नाव गुमलनार के पास पहुंची, तभी तेज बहाव के चलते नाव असंतुलित होकर पलट गई। इस हादसे में 4 ग्रामीण किसी तरह सुरक्षित बाहर निकल आए, लेकिन एक ग्रामीण तेज धार में बह गया।
लापता ग्रामीण की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम और गीदम थाना पुलिस लगातार सर्च अभियान चला रही है।
स्थानीय लोगों और प्रशासन के सहयोग से राहत और बचाव कार्य जारी है, लेकिन नदी की तेज धारा और बढ़े हुए जलस्तर के कारण अभियान में कठिनाई आ रही है।