दिल्ली में लाल किला के पास हुए ब्लास्ट ने पूरे देश को दहला दिया। वहीं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस घटना पर दुख जताया है। साथ ही इस हादसे में मृत हुए लोगों के प्रति संवेदनाएं जाहिर की है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर लिखा, ‘दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार विस्फोट में नागरिकों के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुखद है। दिवंगतों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ। बाबा महाकाल से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’
एमपी में हाई अलर्ट
बता दें कि दिल दहलाने वाले हादसे के बाद पूरा मध्य प्रदेश हाई अलर्ट मोड पर है। महाकाल मंदिर समेत सेंसिटिव जगहों पर निगरानी के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव समेत सभी मंत्रियों और VVIP की सुरक्षा और कड़ी की जाएगी। साथ ही PHQ ने सभी पुलिस को गाड़ियों और संदिग्ध वस्तुओं की चेकिंग के सख्त निर्देश दिए हैं।
बता दें कि आज शाम एक i 20 कार रेड सिग्नल के पास रुकी। जिसके बाद उसमें ब्लास्ट हो गया। इस घटना से आस-पास खड़ी गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। धमाका इतनी तेज था कि मेट्रो स्टेशन के कांच तक टूट गए। वहीं 8 लोगों की मौत हो गई।