


राजधानी दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में मौसम हर पल नया रंग दिखा रहा है। सुबह की तेज धूप दोपहर तक घने बादलों और बारिश में बदल रही है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, 22 से 27 अगस्त तक एनसीआर में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। 22 और 26 अगस्त को आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश, जबकि 23, 24 और 25 अगस्त को मध्यम बारिश और बादल छाए रहने की संभावना है। 27 अगस्त तक रुक-रुक कर बूंदाबांदी हो सकती है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 22-23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 31-33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।
बदलते मौसम से जनजीवन प्रभावित
हर दो घंटे में मौसम के बदलने से लोगों की दिनचर्या पर असर पड़ रहा है। सुबह धूप में घर से निकलने वाले लोग अचानक बारिश और काले बादलों का सामना कर रहे हैं। इससे सड़कों पर ट्रैफिक जाम और जलभराव की स्थिति आम हो गई है।
बारिश से वायु गुणवत्ता में सुधार
बारिश का एक सकारात्मक पहलू भी सामने आया है। लगातार वर्षा ने दिल्ली-एनसीआर के वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) को उत्तम श्रेणी में ला दिया है। हवा में मौजूद प्रदूषक तत्व धुलने से शुद्ध हवा मिल रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगस्त की बारिश ने प्रदूषण के स्तर को काफी कम किया है, जो सामान्य दिनों में खराब से बहुत खराब रहता था।