धर्मशाला में सरकार के खिलाफ BJP की हुंकार रैली, सांसद अनुराग ठाकुर बोले- 5 लाख को नौकरी का वादा,1500 को भी नहीं दे पाए...
हिमाचल की कांग्रेस सरकार के तीन साल के कार्यकाल के विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने धर्मशाला के जोरावर स्टेडियम में आज हुंकार रैली की। इस मौके में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Ramakant Shukla
Created AT: 5 hours ago
75
0
हिमाचल की कांग्रेस सरकार के तीन साल के कार्यकाल के विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने धर्मशाला के जोरावर स्टेडियम में आज हुंकार रैली की। इस मौके में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
नहीं चला सकते सरकार तो गद्दी छोड़ क्यों नहीं देते, फेविकोल की तरह क्यों चिपके हैं?
सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने तीन साल में केवल हिंदुओं को गाली देने का काम किया है। ये सरकार खाओ,पिओ और मौज करने वाली सरकार है। सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रियंका गांधी 5 लाख को नौकरी का वादा करके गई थी हकीकत में 1500 को भी रोजगार नहीं मिला।
साथ ही उन्होंने कहा कि मित्रों को महकमे दे दिए। बिहार में एक सोफे पर आ गए थे। नहीं चला सकते सरकार तो गद्दी छोड़ क्यों नहीं देते, फेविकोल की तरह क्यों चिपके हैं?
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम