हरियाणा में धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा की सुरक्षा बढ़ाई गई,5 कंपनियों की तैनाती और जैमर वाहन शामिल
हरियाणा में बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ‘सनातन एकता पदयात्रा’ आज (11 नवंबर) अपने चौथे दिन संपन्न हो गई। सोमवार को यह यात्रा फरीदाबाद से होते हुए पलवल जिले में प्रवेश कर गई थी। पूरे दिन पदयात्रा पलवल जिले के विभिन्न इलाकों में रही और रात्रि विश्राम के लिए मित्रोल गांव में ठहरी।
Ramakant Shukla
Created AT: 2 hours ago
28
0
हरियाणा में बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ‘सनातन एकता पदयात्रा’ आज (11 नवंबर) अपने चौथे दिन संपन्न हो गई। सोमवार को यह यात्रा फरीदाबाद से होते हुए पलवल जिले में प्रवेश कर गई थी। पूरे दिन पदयात्रा पलवल जिले के विभिन्न इलाकों में रही और रात्रि विश्राम के लिए मित्रोल गांव में ठहरी।
दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन पर हुए ब्लास्ट के बाद प्रशासन ने पदयात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया है। पहले जहाँ यात्रा के साथ 3 पुलिस कंपनियाँ तैनात थीं, अब 2 अतिरिक्त कंपनियाँ और जैमर वाहन भी सुरक्षा घेरे में शामिल किए गए हैं।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम