Gold Rate: ₹1 लाख के पार पहुंचा सोना, क्या अभी खरीदना समझदारी होगी ?
अगस्त 2025 में सोने की कीमतों में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला। MCX पर सोना ₹1 लाख के पार पहुंचा, जबकि घरेलू बाजार में भी भारी तेजी आई। जानें अभी सोना खरीदना सही रहेगा या नहीं।
Img Banner
profile
Durgesh Vishwakarma
Created AT: 31 अगस्त 2025
25
0
...

अगस्त 2025 का महीना सोने के निवेशकों के लिए हलचल भरा रहा। 24 कैरेट सोने की कीमतें जहां रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचीं, वहीं बीच में आई गिरावट ने खरीददारों को असमंजस में डाल दिया। महीने के अंत तक सोना ₹1,04,090 प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच चुका है।


सिर्फ एक हफ्ते में ₹3,396 की उछाल


मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने ने पिछले सप्ताह जबरदस्त तेजी दिखाई। 22 अगस्त को जहां सोना ₹1,00,384 पर था, वहीं 29 अगस्त तक यह बढ़कर ₹1,03,780 पहुंच गया। सप्ताह के अंतिम दिन सोना ₹1,04,090 प्रति 10 ग्राम के ऑल-टाइम हाई पर बंद हुआ। इस दौरान सिर्फ एक सप्ताह में 24 कैरेट सोने की कीमत में ₹3,396 की उछाल दर्ज की गई।


अगस्त में भारी उतार-चढ़ाव, ₹5,400 तक का झटका


अगस्त की शुरुआत में MCX पर सोना ₹99,754 प्रति 10 ग्राम था, जो पहले ही हफ्ते में ₹1 लाख पार कर गया। लेकिन 19 अगस्त को यह गिरकर ₹98,696 पर आ गया। हालांकि, यह राहत थोड़ी देर की थी क्योंकि महीने के अंत में फिर से तेजी लौटी और सोना ₹1,04,090 तक पहुंच गया। यानी, पूरे अगस्त महीने में लगभग ₹5,400 तक का उतार-चढ़ाव देखने को मिला।


घरेलू बाजार में भी ₹4,135 तक महंगा हुआ सोना


इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के आंकड़ों के अनुसार,

  1. 1 अगस्त को 24 कैरेट सोना ₹98,253 प्रति 10 ग्राम था
  2. 29 अगस्त को बढ़कर ₹1,02,388 हो गया
यानी, सिर्फ अगस्त में ₹4,135 की बढ़त दर्ज हुई। वहीं, सप्ताह भर में घरेलू बाजार में ₹3,030 की तेजी देखी गई।


लेटेस्ट गोल्ड रेट्स (IBJA के अनुसार):


कैरेटरेट (प्रति 10 ग्राम)
24K₹1,02,388
22K₹1,01,978
20K₹91,130
18K₹82,930
14K₹66,040


ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Business

See all →
Sanjay Purohit
1 सितंबर को सोने-चांदी की कीमतों में बड़ा उछाल
सोने और चांदी की कीमतों में इस समय जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। सोमवार को भारतीय वायदा बाजार (MCX) में सोने और चांदी दोनों ने अपने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए अब तक के सबसे ऊंचे स्तर को छू लिया।
109 views • 2025-09-01
Durgesh Vishwakarma
Gold Rate: ₹1 लाख के पार पहुंचा सोना, क्या अभी खरीदना समझदारी होगी ?
अगस्त 2025 में सोने की कीमतों में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला। MCX पर सोना ₹1 लाख के पार पहुंचा, जबकि घरेलू बाजार में भी भारी तेजी आई। जानें अभी सोना खरीदना सही रहेगा या नहीं।
25 views • 2025-08-31
Sanjay Purohit
देश की आर्थिक वृद्धि दर उम्मीद से बेहतर, 7.8 प्रतिशत पर
देश की आर्थिक वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में उम्मीद से बेहतर 7.8 प्रतिशत रही। अमेरिका के भारी शुल्क लगाए जाने से पहले की पांच तिमाहियों में यह सबसे अधिक है। शुक्रवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, मुख्य रूप से कृषि क्षेत्र के अच्छे प्रदर्शन के कारण जीडीपी वृद्धि दर उम्मीद से बेहतर रही।
96 views • 2025-08-30
Sanjay Purohit
RBI के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल को मिली नई जिम्मेदारी, बनाए गए IMF में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
अर्थशास्त्री और आरबीआई के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल को नई जिम्मेदारी मिली है। उन्हें इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनाया गया है। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
60 views • 2025-08-29
Sanjay Purohit
ट्रंप के टैरिफ से भारत को लगेगा 60 अरब डॉलर का झटका
अमेरिका ने भारतीय सामान पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया है। अमेरिका भारत का दूसरा बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर है और ट्रेड भारत के पक्ष में है। यही वजह है कि इस टैरिफ को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
96 views • 2025-08-29
Sanjay Purohit
मोबाइल डेटा के लिए अब देने होंगे ज्यादा पैसे, जियो-एयरटेल ने बढ़ाए रेट
मोबाइल फोन पर डेटा यूज करने वालों के लिए अच्छी खबर नहीं है। देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने 249 रुपये वाला प्रीपेड प्लान बंद कर दिया है। एयरटेल ने भी इस तरह का अपना प्लान खत्म कर दिया है। माना जा रहा है कि वोडाफोन आइडिया भी जल्दी ही ऐसा कर सकती है।
190 views • 2025-08-21
Sanjay Purohit
अपने ही जाल में फंस गए डोनाल्ड ट्रंप! अमेरिका में इस साल दिवालिया हो चुकीं हैं 446 कंपनिया
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दूसरे देशों पर टैरिफ लगाकर अपना खजाना भरने चले थे लेकिन इसका उल्टा असर होता दिख रहा है। अप्रैल में जब उन्होंने टैरिफ की घोषणा की तो उसके बाद देश में कंपनियों के दिवालिया होने की रफ्तार बढ़ गई है। जुलाई में 71 बड़ी कंपनियां दिवालिया हुईं।
141 views • 2025-08-21
Sanjay Purohit
रूस से दोस्ती का खामियाजा, भारत को अमेरिकी 'डिजिटल उपनिवेशवाद' का पहला झटका
रूस से तेल लेने पर अमेरिका और भारत के बीच विवाद गहरा गया है। अमेरिका ने कहा है कि भारत रूस से तेल लेना बंद करे। वहीं माइक्रोसाफ्ट ने भारत के नायरा एनर्जी के लाइसेंस को रद कर दिया जिससे कंपनी ही पंगु हो गई।
146 views • 2025-08-20
Sanjay Purohit
बदल गया चेक क्लियरिंग सिस्टम, इतने समय में होगा क्लियर
भारतीय रिजर्व बैंक ने चेक क्लियरिंग सिस्टम में एक बड़ा बदलाव किया है। अब 'Continuous Clearing and Settlement on Realisation' नाम का नया सिस्टम लागू होने जा रहा है, जिससे चेक की क्लियरिंग में लगने वाला समय काफी कम हो जाएगा।
163 views • 2025-08-14
Sanjay Purohit
RBI ने रेपो दर को 5.5% पर बरकरार रखा, महंगाई का अनुमान घटाया
भारतीय रिजर्व बैंक ने मौजूदा परिस्थितियों पर गौर करते हुए प्रमुख नीतिगत दर रेपो को 5.5 प्रतिशत पर कायम रखने का निर्णय किया। इसके साथ ही आरबीआई ने मौद्रिक नीति रुख को भी तटस्थ बनाये रखा है।
148 views • 2025-08-06
...