


मोबाइल फोन पर डेटा इस्तेमाल करने के लिए अब ग्राहकों को ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। रिलायंस जियो ने अपना एंट्री-लेवल 249 रुपये वाला प्रीपेड प्लान (जिसमें रोज 1 GB डेटा मिलता था) बंद कर दिया है। जियो के इस कदम के बाद भारती एयरटेल ने भी बुधवार से अपना लगभग इसी कीमत वाला प्लान हटा दिया है। इंडस्ट्री से जुड़े एग्जिक्यूटिव्स और एनालिस्ट्स के मुताबिक, वोडाफोन आइडिया (Vi) भी जल्द ही अपने कॉम्पिटिटर्स की तरह ही कदम उठा सकती है।
इसका मतलब है कि डेटा इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को अब कम से कम रोज 1.5 GB डेटा वाले प्लान से शुरुआत करनी होगी, जिसकी कीमत मौजूदा प्लान से अधिक होगी। जानकारों का कहना है कि इस कदम से टेलीकॉम ऑपरेटर्स की ARPU बढ़ेगी। कंपनियां इस स्ट्रैटेजी का इस्तेमाल इसलिए कर रही हैं, क्योंकि अगले साल तक किसी बड़े टैरिफ हाइक की उम्मीद नहीं है।
कितना महंगा हो गया प्लान
जियो के इस कदम के बाद मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी का नया बेस डेटा प्लान (1.5 GB डेटा डेली) अब 299 रुपये का हो गया है। यह पहले से 17% महंगा है। वहीं, भारती एयरटेल का ऐसा ही 1.5 GB डेटा वाला प्लान 319 रुपये का पड़ेगा।