


देशभर में आज यानि शनिवार (16 अगस्त) को कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। राजनीतिक गलियारों में भी त्योहार की धूम देखने को मिल रही है। इस खास मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मेंत्री ने देशवासियों को हार्दिक बधाई दी है। तीनों दिग्गजों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट शेयर कर भारत के नजगरिकों को आनंदपूर्वक जीवन जीने की बात कही है।
राष्ट्रपति मुर्मू ने दी शुभकामनाएं
राष्ट्रपति ने कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई देते हुए पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं! भगवान श्रीकृष्ण ने सम्पूर्ण मानवता को धर्म के अनुसार कर्तव्य मार्ग पर चलते हुए सभी प्राणियों के हित में लगे रहने का मार्ग दिखाया है। जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर सभी यह संकल्प लें कि भगवान श्रीकृष्ण के दिखाए मार्ग का अनुसरण करेंगे तथा समाज और राष्ट्र को मजबूत बनाएंगे।
'नई ऊर्जा का संचार हो'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के नागरिकों को कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि सभी देशवासियों को जन्माष्टमी की असीम शुभकामनाएं। आस्था, आनंद और उमंग का यह पावन पर्व आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे। जय श्री कृष्ण!
जन्माष्टमी की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं
शाह ने क्या कहा? गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की!श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। धर्म, नीति और लोक कल्याण के प्रतीक भगवान श्रीकृष्ण का जीवन हर भारतीय को सत्य और कर्तव्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।