मध्यप्रदेश इस समय दो तरह की मौसम स्थितियों से गुजर रहा है। ग्वालियर और चंबल संभाग के सात शहरों में रात का तापमान लगातार दस डिग्री से नीचे बना हुआ है, जबकि कई जिलों में दिन के समय हल्की धूप लोगों को राहत दे रही है। हवा की दिशा में बदलाव और बादलों की आवक के कारण प्रदेश में ठंडक और नरम मौसम का मिश्रित असर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक यही उतार-चढ़ाव बने रहेंगे, जिसके बाद ठंड का एक और कड़ा दौर शुरू होगा।
ग्वालियर-चंबल में बढ़ी रात की ठंड
ग्वालियर, मुरैना, नौगांव और दतिया में रात के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। नौगांव में न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ, जो प्रदेश में सबसे कम है। मुरैना में न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री और रीवा में 8.9 डिग्री तक दर्ज हुआ। वहीं ग्वालियर में पारा 9.3 डिग्री सेल्सियस पर स्थिर रहा।
इसके विपरीत रतलाम, नरसिंहपुर, सिवनी, बैतूल और नर्मदापुरम में रात का तापमान 15 से 19 डिग्री के बीच रहा। इन क्षेत्रों में दिन के समय धूप अधिक खिली, जिससे ठंड उतनी तीव्र महसूस नहीं हुई।