


तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने हाल ही में एक सार्वजनिक सभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेकर दिया गया बयान सियासी हलचल का कारण बन गया है। उन्होंने घुसपैठ रोकने में सरकार की नाकामी पर सवाल उठाते हुए बेहद तीखी भाषा का इस्तेमाल किया और कहा कि शाह का “सिर काटकर मेज पर रख देना चाहिए।” इस बयान के सामने आते ही भाजपा ने इसे लोकतांत्रिक मर्यादाओं और राजनीतिक शिष्टाचार के खिलाफ बताया और कड़ी आपत्ति जताई।
भाजपा नेताओं ने महुआ मोइत्रा की टिप्पणी को नफरत फैलाने वाला करार देते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। कृष्णानगर कोतवाली थाने में दर्ज इस FIR में कहा गया है कि सांसद का वक्तव्य न केवल अशोभनीय है, बल्कि लोकतांत्रिक विमर्श की गरिमा को भी ठेस पहुँचाता है। भाजपा ने सवाल उठाया कि क्या यह वक्तव्य तृणमूल कांग्रेस की आधिकारिक सोच को दर्शाता है और पार्टी से स्पष्ट रुख अपनाने की मांग की है।
विवाद बढ़ने के बाद भी महुआ मोइत्रा अपने बयान से पीछे हटती नहीं दिखीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए व्यंग्यात्मक अंदाज़ में लिखा—“लॉन्ग लिव माय इन्फ़ेमी, गाइस। लव इट।” उनके इस तंज़ ने माहौल को और गरमा दिया है और यह विवाद अब सिर्फ़ कानूनी कार्रवाई तक सीमित न रहकर राजनीतिक बयानबाज़ी का केंद्र बन चुका है।