अगस्त में पहली बार बाढ़ जैसे हालात, नदी-नाले उफान पर, MP के 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मध्यप्रदेश में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है। लगातार बारिश के चलते कई जिलों में नदी-नाले उफान पर हैं और बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।


Ramakant Shukla
Created AT: 13 hours ago
58
0

मध्य प्रदेश में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है। लगातार बारिश के चलते कई जिलों में नदी-नाले उफान पर हैं और बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
14 जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन और जबलपुर संभाग में तेज बारिश हो सकती है, जहां साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय है। वहीं, खरगोन, खंडवा और बुरहानपुर में अति भारी वर्षा की आशंका जताई गई है। इंदौर, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, देवास, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा और पांढुर्ना जिलों में भी भारी बारिश के आसार हैं। भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर सहित अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला बना रहेगा।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम