


बिहार की राजधानी पटना से एक बेहद दुखद सड़क हादसे की खबर सामने आई है। इस भीषण दुर्घटना में पांच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये सभी युवक कारोबारी थे। हादसा उस समय हुआ जब उनकी तेज रफ्तार कार ने एक ट्रक को पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और सभी सवारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। यह हादसा पटना-गया फोरलेन पर हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना बुधवार देर रात पटना के परसा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत सुईथा मोड़ के पास हुई। एक तेज रफ्तार कार फतुहा से पटना लौट रही थी, तभी सामने चल रहे एक ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। हादसा इतना गंभीर था कि कार ट्रक के नीचे फंस गई और करीब 50 मीटर तक घसीटती चली गई।
इस हादसे में जान गंवाने वाले सभी युवक पटना के कुर्जी और पटेल नगर इलाके के निवासी बताए जा रहे हैं।
तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह
प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस के अनुसार, कार की रफ्तार काफी अधिक थी। फतुहा से लौटते वक्त नियंत्रण बिगड़ने के कारण कार ट्रक से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और सभी सवार उसमें फंस गए। राहत व बचाव कार्य के दौरान पुलिस को शव निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।