


पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर बीते शुक्रवार को जापान पहुंचे। टोक्यो के हनेडा एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत हुआ। पीएम की एक झलक पाने के लिए भारतीय प्रवासी समुदाय के लिए लोग मौजूद थे।आपको बता दें कि, पीएम मोदी 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में भी भाग लेने टोक्यो पहुंच गए हैं।
जापान मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा
जापान मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा। टोक्यो के हनेडा एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत हुआ। भारतीय समुदाय के लोग हाथों में तिरंगा लिए मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे। वहीं, जापानी समुदाय के लोग गायत्री मंत्र और अन्य मंत्रों का पाठ करके प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत की तैयारी करते नजर आए।
जापान दौरे पर पीएम मोदी ने क्या कहा ?
वहीं पीएम मोदी ने सोशल मीडिया साइट X पर एक पोस्ट पर लिखा - टोक्यो पहुंच गया हूं। भारत और जापान अपने विकासात्मक सहयोग को और मज़बूत कर रहे हैं। मैं इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री इशिबा और अन्य लोगों के साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं, जिससे मौजूदा साझेदारियों को और मज़बूत करने और सहयोग के नए रास्ते तलाशने का अवसर मिलेगा।
पीएम मोदी,उद्योगपतियों से करेंगे मुलाकात
पीएम नरेंद्र मोदी की यह यात्रा जापानी पीएम शिगेरु इशिबा के निमंत्रण पर हो रही है। आपको बता दें कि, अपनी यात्रा के दौरान, पीएम मोदी अपने जापानी समकक्ष के साथ वार्षिक शिखर वार्ता करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी जापानी उद्योगपतियों और राजनीतिक नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।